कोरबा:जिले का पहला कोरोना संक्रमित युवक जब पूरी तरह ठीक होकर घर लौटा तो उसका लोगों ने जोरदार स्वागत किया. युवक के घरवालों के साथ आस-पास के लोगों ने भी ताली, थाली और शंख बजाकर स्वागत किया.
कोरबा: कोरोना को मात देकर घर लौटने पर युवक का जोरदार स्वागत - corona positive case in chhattisgarh
कोरबा के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के पूरी तरह ठीक होकर घर लौटने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. लोगों ने ताली, थाली और शंख बजाकर युवक का स्वागत किया.
31 मार्च की रात को कोरबा के रामसागर पारा निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद युवक को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार को युवक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. पुलिस के जवान युवक को घर तक छोड़ने आए थे. युवक को स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा है.
युवक ने स्वस्थ होने के बाद फोन पर बातचीत में बताया कि एम्स के स्टॉफ और चिकित्सकों को दिल से सलाम करना चाहता है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं. युवक ने यह भी कहा कि कोरोना से संक्रमित होने पर भी घबराना नहीं चाहिए, सकारात्मक रहना बेहद जरूरी है. मनोबल कमजोर हुआ तो, उसका सीधा असर इम्युनिटी पर पड़ता है. बता दें कि युवक किंग्स्टन यूनिवर्सिटी, लंदन में पढ़ाई कर रहा है. 16 मार्च को अपनी बहन के साथ वह मुंबई से कोरबा लौटा था.