कोरबा: नए साल 2020 की पहली सुबह लोगों के लिए बरसात लेकर आई. बारिश के कारण लोगों के कई प्लान अधूरे रह गए. मौसम में बदलाव होते ही लोग बड़ी तादाद में मां सर्वमंगला के दरबार पहुंचे और यहीं से मत्था टेककर नए साल की शुरुआत की.
मां सर्वमंगला के दरबार में मत्था टेक लोगों ने किया नए साल का आगाज - मां सर्वमंगला का दरबार
2020 की पहली सुबह बारिश के साथ आई. इस बारिश ने लोगों के कई प्लान बिगाड़े. वहीं बादल के छटते ही लोगों ने मां सर्वमंगला के दरबार पहुंच कर मत्था टेका.
मां सर्वमंगला के दरबार में मत्था टेककर लोगों ने किया नए साल का आगाज
नए साल में लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. किसी ने कहा कि मौसम के कारण पिकनिक की योजना अधूरी रह गई. तो कोई अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए मंदिर पहुंचा. किसी ने कहा कि वह कोरबा की खुशहाली चाहता है, तो कुछ लोग अपने परिजनों के सेहतमंद होने के लिए आशीर्वाद मांगने मां के मंदिर पहुंचे.
कुछ ऐसे भी लोग मिले जो हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से ऊब चुके हैं. वह बदलाव के साथ ही देश की समृद्धि चाहते हैं. नए साल को लोगों ने अपनी-अपनी तरह से सेलिब्रेट किया.
Last Updated : Jan 1, 2020, 8:20 PM IST