बिजली बिल हाफ होने पर ऐसा है ऊर्जाधानी का मिजाज, जानिए कोरबा की राय
कोरबा: मुख्यमत्री भूपेश बघेल अपना पहला बजट पेश कर चुके हैं. इस दौरान बघेल ने प्रदेश में बिजली बिल हाफ करने का ऐलान किया. राज्यवासी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. ऊर्जाधानी से लोगों की बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया रही.
कोरबा
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि क्षेत्र के लोगों को खास रियायत मिलना चाहिए. जिले में प्रदूषण का स्तर अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा है. राख और कोयला जलाने लोगों को काफी परेशानी होती है. इसलिए कोरबावासियों को बिजली बिल पर ज्यादा छूट मिलनी चाहिए. इसके साथ ही उनका कहना है कि प्रदेश की जनता को जानना जरूरी है कि कितने यूनिट तक की बिजली उपयोग करने पर रेट हाफ होगा.