कोरबा: गोंडवाना गणत्रंत पार्टी ने कोरबा जिले में पांचवी अनुसूची के तहत पेसा एक्ट लागू करने की मांग की. गोंगपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. गोंगपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की. कलेक्ट्रेट के बाहर बैरिकेड्स की पूरी व्यवस्था की गई थी, लेकिन आदिवासी समाज के लोगों की भीड़ ने कलेक्ट्रेट को घेर लिया.
पेसा कानून की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव राम वन गमन पथ यात्रा विवाद मामले में आदिवासियों ने किया प्रदर्शन
गोंडवाना गणत्रंत पार्टी ने प्रदर्शन के लिए 1 लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन 5 हजार से कम भीड़ देखने को मिली. रैली में प्रदेश के कई जिलों से कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए थे. गोंडवाना गणत्रंत पार्टी के सुप्रीमो रहे पूर्व विधायक हिरासिंह मरकाम के निधन के बाद उनके बेटे तुलेश्वर मरकाम के हाथों में पार्टी की कमान सौंपी गई है.
कोरबा में बैरिकेड्स को तोड़कर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव ग्राम सभा की मजबूती के लिए बनाएंगे मजबूत पेसा कानून- टीएस सिंहदेव
सर्व आदिवासी समाज के लोग करेंगे कलेक्टर के साथ बैठक
सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठकर मांगों को पूरा करने की मांग की. सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपने की जिद पर अड़ गए थे. इसके बाद कलेक्टर किरण कौशल फोन के माध्यम से सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया. 23 फरवरी को बैठक के लिए बुलाया है.
सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने पेसा कानून की मांग पांचवी अनुसूची के तहत पेसा एक्ट लागू करने की मांग
गोंडवाना गणत्रंत पार्टी ने इसके पहले कटघोरा वन मंडल के डीएफओ को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था. आंदोलन के बाद गोंडवाना गणत्रंत पार्टी ने कोरबा जिले में पांचवी अनुसूची के तहत पेसा एक्ट लागू करने की मांग की है. कोरबा में पार्टी और आदिवासी समाज के लोगों ने बड़ी रैली निकाली.
कलेक्टर से मिलने के बाद बनेगी रणनीति
तुलेश्वर मरकाम कहा कि कोरबा जिले में पेसा एक्ट लागू नहीं किया गया है, जबकि जिले में सर्वाधिक आदिवासियों की संख्या है. उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट लागू किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. कलेक्टर से मिलने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.