छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: सिख समाज ने किसानों के समर्थन में निकाली कार रैली, कृषि कानून रद्द करने की मांग

केंद्र सरकार और किसानों के बीच इन दिनों कृषि कानून को लेकर ठनी हुई है. किसान 15 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को सिख समाज के लोगों ने केंद्र सरकार कृषि कानून को निरस्त करने की मांग की.

people-of-sikh-society-took-out-car-rally-in-support-of-farmers-in-korba
सिख समाज ने किसानों के समर्थन में निकाली कार रैली

By

Published : Dec 11, 2020, 3:22 AM IST

कोरबा: सिख समाज ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है. जिले में गुरुवार को गरीब किसानों के समर्थन में सिख समाज ने कार रैली का आयोजन किया. रैली के बाद सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. इस दौरान सिख समाज के लोगों ने केंद्र सरकार कृषि कानून को निरस्त करने की मांग की. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

सिख समाज ने किसानों के समर्थन में निकाली कार रैली

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का जिले के सिख समाज ने भी समर्थन किया है. उनका कहना है कि उनके पूर्वज किसान थे. यह किसानी अब केंद्र सरकार पूंजीपतियों को सौंप देना चाहती है. किसानों का अहित होगा. सभी इस निर्णय के खिलाफ हैं. केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून को तत्काल निरस्त करे.

सिख समाज ने किसानों के समर्थन में निकाली रैली

पढे़ं: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: लरकेनी धान खरीदी केंद्र में बारदाना खत्म, खरीदी रुकने से परेशान हुए किसान

न्यूनतम कीमत को लेकर रार
सिख समाज के लोगों का कहना है कि मौजूदा कानून में सरकार किसानों को कहीं भी धान बेचने की अनुमति दे रही है. ऑनलाइन बिक्री करने की भी सुविधा मिलेगी. किसान का कहना है कि सरकारी मंडियों में फसल की न्यूनतम कीमत मिलने का प्रावधान था, लेकिन मंडी के बाहर वह न्यूनतम कीमत मिलेगी या नहीं इसे लेकर कोई नियम कानून नहीं बनाया गया.

पढे़ं: दुर्ग: सरोज पांडेय ने कांग्रेस को बताया किसान विरोधी, 2 साल के कार्यकाल पर भी उठाए सवाल

केंद्र सरकार कृषि कानून करे रद्द

सिख समाज के लोगों ने कहा कि ऐसे में हो सकता है कि किसी फसल का उत्पादन ज्यादा होने पर व्यापारी किसानों को मजबूर करें कि वह अपनी फसल का कम कीमत पर सौदा कर दें. ऐसे में किसान बर्बाद हो जाएगा. किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details