कोरबा:पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में जल भराव हो गया है. टीपी नगर, महाराणा प्रताप नगर रोड, रविशंकर नगर, निहारिका के आसपास के अलावा श्रमिक बस्तियों में जल भराव से लोग परेशान हैं. जिले के नदी-नाले भी उफान पर है. नगर निगम क्षेत्र के दादर नाला और डिगापुर नाला में तेज बहाव के चलते लोगों की आवाजाही बंद रही. डिगापुर नाला के पार कई ऐसे परिवार है जो नाले में तेज बहाव के चलते नाला पार नहीं कर पा रहे है. पिछले 24 घंटे से लगभग 30 घरों के 150 से ज्यादा परिवार फंसे हैं.
वार्ड पार्षद अजय गोड़ ने बताया कि 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते नाले उफान पर है. लोग नाला पार नहीं पा रहे हैं. जरूरी काम आने पर जान जोखिम में डालकर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नाला पार कर रहे हैं. जिससे हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी है.
पढ़ें-सुकमा: घरों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों को राहत शिविर में किया गया शिफ्ट