छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: वॉटर टैंक निर्माण को हुए एक साल, आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं लोग - Villagers did not get water

कोरबा के पकरिया ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए नल जल योजना के तहत पानी की टंकी बनाई गई थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को पानी मयस्सर नहीं हो पाया है. ग्रामीण आज भी पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं.

villagers did not get water even after one year passed the tank
पानी के लिए तरसते लोग

By

Published : May 28, 2020, 1:42 PM IST

Updated : May 28, 2020, 7:17 PM IST

कोरबा :जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत पकरिया ग्राम पंचायत में एक साल पहले नल जल योजना के तहत पानी की टंकी बनाई गई थी. पानी टंकी का निर्माण PHE विभाग ने करवाया था. योजना का उद्देश्य था कि घर-घर में पानी मिल सके, लेकिन आज भी हालात जस के तस हैं. दरअसल लाखों रुपए खर्च कर जिस पानी की टंकी को एक साल पहले बनाया गया था, उसमें आज तक पानी चढ़ा ही नहीं है. ग्राम पंचायत पकरिया में एक साल पहले PHE विभाग ने लाखों रुपए की लागत से नल जल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी बनवाई थी.

पानी के लिए तरसते लोग

हर ग्रामीण के घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए पूरे गांव में पानी की पाइप भी डाली गई थी, लेकिन एक साल में टंकी से 1 दिन भी पानी ग्रामीणों के घर नहीं पहुंच पाया है. पानी नहीं आने पर ग्रामीणों ने कई बार सरपंच से शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला पाया. ग्राम पंचायत पकरिया के सरपंच वेद प्रकाश कंवर ने बताया कि एक साल पहले पानी टंकी का काम पूरा हो गया था, हर घर में पाइप लाइन भी डाली गई है.

सरपंच ने दी जानकारी

सरपंच वेद प्रकाश कंवर का कहना है कि उन्होंने PHE पीएचई विभाग के अधिकारी से बात की, जिसमें उन्हें पता चला कि जो राशि जमा करनी होती है, उसे PHE विभाग ने बरपाली के बिजली ऑफिस में जमा कर दिया है, लेकिन बिजली विभाग ने अब तक टंकी से बिजली कनेक्शन को नहीं जोड़ा है, जिसके कारण पानी टंकी तक जा ही नहीं पा रहा है.

पढ़ें: कोरबाः झरने के पानी से ग्रामीण बुझा रहे प्यास, प्रशासन बेखबर

सरपंच का कहना है कि अगर पानी की टंकी में बिजली कनेक्शन लग जाता है, तो ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी नहीं होगी. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

Last Updated : May 28, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details