कोरबा :जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत पकरिया ग्राम पंचायत में एक साल पहले नल जल योजना के तहत पानी की टंकी बनाई गई थी. पानी टंकी का निर्माण PHE विभाग ने करवाया था. योजना का उद्देश्य था कि घर-घर में पानी मिल सके, लेकिन आज भी हालात जस के तस हैं. दरअसल लाखों रुपए खर्च कर जिस पानी की टंकी को एक साल पहले बनाया गया था, उसमें आज तक पानी चढ़ा ही नहीं है. ग्राम पंचायत पकरिया में एक साल पहले PHE विभाग ने लाखों रुपए की लागत से नल जल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी बनवाई थी.
हर ग्रामीण के घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए पूरे गांव में पानी की पाइप भी डाली गई थी, लेकिन एक साल में टंकी से 1 दिन भी पानी ग्रामीणों के घर नहीं पहुंच पाया है. पानी नहीं आने पर ग्रामीणों ने कई बार सरपंच से शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला पाया. ग्राम पंचायत पकरिया के सरपंच वेद प्रकाश कंवर ने बताया कि एक साल पहले पानी टंकी का काम पूरा हो गया था, हर घर में पाइप लाइन भी डाली गई है.
सरपंच ने दी जानकारी