छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत, तहसीलदार किया निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में रहने वाले लोगों ने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देखते हुए जनप्रतिनिधियों से शिकायत की थी, जिसके बाद अस्पताल का तहसीलदार ने निरीक्षण किया, लेकिन व्यवस्थाएं सामान्य मिली.

people-complained-about-the-disorder-in-the-hospital-in-korba
अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत

By

Published : Mar 28, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 11:11 PM IST

कोरबा: दीपका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स की उपलब्धता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. लोगों की शिकायत है कि डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नहीं रहते हैं, जिससे लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. मजबूरी में उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा, जहां इलाज के नाम पर लोगों के जेब खाली हो रही है.

अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत

लोगों ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से की, तो उन्होंने तुरंत नायब तहसीलदार से बात की और समस्याओं को अवगत कराया, जिसके बाद नायाब तहसीलदार ने लोगों को आश्वासन दिया कि अस्पतालों की वो खुद निरीक्षण करेंगे. अस्पतालों में गड़बड़ी पाई गई, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन जब तहसीलदार ने वहां जाकर तहकीकात की, तो सब कुछ सामान्य पाया गया.

कोरोना के मद्देनजर ओपीडी की गई बंद

मामले में डॉक्टर कंवर का कहना है कि 'कोरोना वायरस के फैले संक्रमण को देखते हुए अभी ओपीडी बंद की गई है. फिलहाल सामान्य जांच कर दवाइयां दी जा रही है, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो'.

Last Updated : Mar 28, 2020, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details