कोरबा: जनता कर्फ्यू का कोरबा जिले में व्यापक असर देखने को मिल रहा है, आवागमन के सभी साधन पूरी तरह से रद्द हैं. वहीं इसका खामियाजा देर रात शहर के नया बस स्टैंड पहुंचे यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
देर रात से बस स्टैंड में फंसे लोग, आवागमन के सभी साधन हैं रद्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई जनता कर्फ्यू की अपील का असर कोरबा में भी देखने को मिल रहा है, साधन के आभाव के कारण देर रात पहुंचे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि केरोना वायरस से फैली महामारी के बढ़ते प्रकोप को सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार ने देश को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं रात को बस स्टैंड पहुंचे यात्री आवगमन के दूसरे साधानों की तलाश में भटक रहे हैं, जबकि ऐसे समय में भी टैक्स और ऑटो ड्राइवर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाने से नहीं हिचक रहे हैं, आवागमन के अन्य सभी साधनों के दाम दोगुने, तिगुने हो गए हैं.
दूसरा पहलू यह भी है कि यदि यह यात्री बस स्टैंड से निकलकर किसी भी साधन से अपने घर जाते हैं, तो जनता कर्फ्यू का क्रम टूटेगा, इससे कोरोना के चेन को पूरी तरह से ध्वस्त करने में भी मुश्किल होगी.