कोरबाः नगर पालिक निगम के विशेष कार्यदल ने नल कनेक्शन में टुल्लू पंप का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने 13 टुल्लू पंप जब्त किए हैं. इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सोमवार को नगर पालिक निगम के बुधवारी स्थित वाटर सप्लाई केंद्र का घेराव कर दिया.
वाटर सप्लाई केंद्र का घेराव शहर में रहने वाले लोगों का आरोप है कि नगर निगम की ओर से वाटर सप्लाई के लिए किए गए नल कनेक्शन में पानी का प्रेशर बेहद कम होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बाल्टी पानी भरने में एक घंटे लग जाते हैं इसलिए वे टुल्लू पंप का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं. उनका कहना है कि पहले पानी का प्रेशर बढ़ाया जाए, इसके बाद ही टुल्लू पम्प जब्त करने की कार्रवाई की जाए.
शिकायत पर कार्रवाई
आयुक्त राहुल देव की गठित टीम ने निगम के वार्ड नंबर 20 और 21 के बुधवारी, कांशीनगर और आरामशीन क्षेत्र में सघन रूप से निरीक्षण करते हुए नल कनेक्शनों में लगाए गए टुल्लू पंपों की जब्ती की है. साथ ही संबंधित लोगों को हिदायत दी है, कि वे इसका उपयोग न करें, जिससे सभी लोगों के घर तक पर्याप्त मात्रा में पेयजल पहुंच सके. बताया जा रहा है कि टुल्लू पंप के उपयोग की वजह से कई उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नहीं मिलने की शिकायत सामने आ रही थी, जिसकी शिकायत नगर निगम की गई थी. शिकायत को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त राहुल देव ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को फौरन कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
आयुक्त ने की अपील
आयुक्त राहुल देव ने लोगों से अपील की है कि वे नल कनेक्शनों में टुल्लू पंप का उपयोग न करें. ऐसा करने से बाकी घरों में पहुंचने वाले पानी का प्रेशर कम हो जाता है औरा लोगों को कम पानी मिलने की समस्या सामने आती है.