कोरबा: पूर्व पटवारी के खिलाफ जमीन हेराफेरी मामले में कूटरचना के आरोप और FIR के बाद अग्रिम कार्रवाई से राजस्व निरीक्षक संघ और पटवारी संघ आक्रोशित हो गया है. शहर के तानसेन चौक में संगठन के पदाधिकारी और सदस्य धरने पर बैठ गए हैं. मामले में पुलिस और राजस्व विभाग आमने-सामने आ गए हैं. राजस्व निरीक्षक संघ की मांग है कि पहले विभागीय जांच होनी चाहिए, इसके बाद FIR दर्ज की जानी चाहिए. जबकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में राजस्व विभाग से कई बार पत्राचार करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसके बाद मामले में संदिग्ध भूमिका वाले पूर्व पटवारी को बुलाकर पूछताछ की गई है.
कोरबा में पाम मॉल के पास प्रार्थी अरुणिमा सिंह की जमीन है. अरुणिमा ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पिता ने साल 1991 में एक जमीन खरीदी थी. पिता की मृत्यु के बाद अरुणिमा के नाम पर जमीन का नामांतरण हुआ था. जिसका खसरा B1, पंचशाला प्रार्थिया के नाम पर दर्ज है. साल 2017 में प्रार्थी ने जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाना चाहा. लेकिन मौके पर उसे जमीन नहीं मिली. तब राजस्व विभाग से जमीन का नकल प्राप्त किया. तब प्रार्थी की जमीन कृष्णा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए गए पाम मॉल क्षेत्र के अंदर दिखी. जिसका नक्शा प्रार्थी ने थाने में प्रस्तुत किया.
अलग-अलग जगह पर दिखाई गई जमीन
जब इसी जमीन का नक्शा और खसरा साल 2018 में भुइयां एप के जरिए निकाला गया, तब जमीन को किसी और जगह दिखा दिया गया. अलग-अलग समय पर जमीन के अलग-अलग क्षेत्र में दर्शाए जाने से रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की शिकायत दस्तावेज सहित पुलिस को मिली थी. शिकायत के संबंध में 22 दिसंबर 2020 को पुलिस ने गैरजमानतीय धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.