छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः ठंडा पानी के लिए लगी मशीन वर्षों से खराब

करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत सरगबुंदिया के बस स्टैंड पर पानी ठंडा करने वाली मशीन लगाई गई थी, लेकिन मुसाफिरों को ठंडा पानी नसीब नहीं हो रहा है. वर्षों से मशीन खराब पड़ी है. जिसका कोई सुध लेने वाला नहीं है.

Cold water machine malfunction
ठंडा पानी का मशीन खराब

By

Published : Apr 3, 2021, 7:52 AM IST

कोरबाः तपती गर्मी में भी कोरबा-चांपा मार्ग के मुसाफिरों को ठंडा पानी नसीब नहीं है. अगर प्यास जोर की लगी है तो दुकान से ठंडा पानी लेना पड़ता है. उसमें भी मुसाफिरों का शोषण होता है. करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत सरगबुंदिया के बस स्टैंड पर पानी ठंडा करने वाली मशीन खरबा पड़ी है. जिसके कारण यात्रियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ठंडे पानी के लिए तरस रहे मुसाफिर

2 साल से पानी की मशीन खराब

सरगबुंदिया के हार्डवेयर दुकान वाले ने बताया कि रेलवे की लगभग 1 से 2 साल से ठंडा पानी देने वाली मशीन खराब पड़ी हुई है. जिसके चलते कोरबा-चांपा मार्ग के मुसाफिरों को काफी ज्यादा दिक्कतें होती है.

Special: गर्मी से पहले जिम्मेदारों की लापरवाही पड़ सकती है भारी

गांव के सरपंच ने लगवाया था मशीन

दुकान संचालक ने बताया कि गांव के पुराने सरपंच ने ठंडे पानी की मशीन को चालू करवाया था, लेकिन नए सरपंच के आते ही ठंडा पानी देने वाली मशीन खराब हो चुकी है. पूर्व सरपंच गंगा सिंह कंवर सिंह ने बताया कि उनके कार्यकाल में मड़वारानी मंदिर के पास शुद्ध ठंडा जल मशीन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन उनके हारने के बाद से मशीन की मरम्मत तक नहीं करवाई गई. जिसके कारण पानी की मशीन खराब पड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details