छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: किसानों ने भारत बंद से बनाई दूरी, आम दिनों की तरह धान खरीदी जारी - किसानों ने भारत बंद से बनाई दूरी

एक तरफ जहां किसानों के समर्थन में भारत बंद का ऐलान किया गया है. वहीं कोरबा में किसान इस आंदोलन में शामिल नहीं हुए हैं. आम दिनों के तरह किसान धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर धान बेच रहे हैं.

Paddy procurement continues in Korba despite Bharat bandh
कोरबा में भारत बंद बेअसर

By

Published : Dec 8, 2020, 4:17 PM IST

कोरबा:एक तरफ छत्तीसगढ़ में अनेक जिलों में भारत बंद का असर देखा जा रहा है. वहीं कोरबा में किसानों ने आंदोलन से दूरी बना ली है. यहां धान खरीदी केंद्रों में सामान्य दिनों की तरह टोकन काटने के साथ ही धान खरीदी की प्रक्रिया जारी है. यहां पहुंचे ज्यादातर किसानों को आंदोलन के विषय में कोई जानकारी ही नहीं है. वहीं कुछ किसान ऐसे भी मिले हैं, जिन्होंने पीएम मोदी की योजनाओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें मोदी पर भरोसा है.

कोरबा में भारत बंद बेअसर
बंद का समर्थन करते तो लौटाना पड़ता किसानों को

ईटीवी भारत ने कोरबा के छुरी स्थित धान खरीदी केंद्र केंद्र का जायजा लिया. जहां भारत बंद को लेकर यहां मौजूद किसानों से चर्चा की. जिनमें से ज्यादातर किसानों को आंदोलन के बारे में पता ही नहीं है. वहीं धान खरीदी केंद्र के प्रभारी अशोक दुबे के मुताबिक बंद का खरीदी केंद्र पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि यदि किसान बंद का समर्थन करते तो जिन किसानों ने आज के दिन अपना धान बेचने के लिए टोकन कटाया था, उन्हें बैरंग लौटना पड़ता.

पढ़ें-LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारत बंद का असर, CM ने कहा- 'देश किसानों के साथ', यहां देखिए अपडेट

ज्यादातर किसान नए कृषि कानून से अनजान

जिन किसानों के लिए किसान आंदोलन किया जा रहा है. जिनके लिए भारत बंद का आह्वान किया गया है. ऐसे आम किसानों को केंद्र सरकार के नए कानून के बारे में जानकारी भी नहीं हैं. वहीं जो किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं, ऐसे किसान भी कानून को बारीकी से नहीं समझते. किसान मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कोई कहता है कि सरकार यदि कुछ कर रही है तो वह अच्छा ही होगा, तो कुछ कह रहे हैं कि वह विधेयक के बारे में तो नहीं जानते हैं. लेकिन ऐसा सुना है कि आंदोलन किसानों के भलाई के लिए है. इसलिए वह इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं.

आम किसान को इन आंदोलनों और धरना प्रदर्शन से कोई खास सरोकार नहीं है. वह सिर्फ अपना काम करना चाहते हैं, जोकि सामान्य दिनों की तरह धान खरीदी केंद्र पहुंचकर अपना धान तुलाई करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details