छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: धोखाधड़ी के आरोप में एक प्रोफेसर गिरफ्तार

मानिकपुर चौकी पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है. प्रोफेसर पर साढ़े 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है.

one professor arrested for fraud case in Korba
धोखाधड़ी के आरोप में प्रोफेसर गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2020, 10:09 PM IST

कोरबा:मानिकपुर चौकी पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है. प्रोफेसर पर आरोप है कि दादर खुर्द इलाके में एक व्यक्ति को साढ़े 16 लाख रुपये में जमीन बेचा है, लेकिन दादर खुर्द में आरोपी के नाम पर कोई जमीन नहीं है. प्रामाणीकरण में साबित होने के बाद प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसपर मानिकपुर पुलिस ने कार्रवाई की है.

धोखाधड़ी के आरोप में एक प्रोफेसर गिरफ्तार

कोरबा: आंगनबाड़ियों में भ्रष्टाचार करने का आरोप, पार्षद ने गिनाए अधिकारियों के कारनामें !

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी सुरेश चंद्र तिवारी ने उसे 16 लाख 50 हजार रुपये में दादर खुर्द में जमीन बेची थी, लेकिन वहां आरोपी सुरेश तिवारी के नाम पर कोई जमीन नहीं है, जिससे शिकायतकर्ता को ठगी अहसास हुआ. जिसके बाद सुधा तिवारी ने फौरन मानिकपुर चौकी में 16 लाख 50 हजार रुपये के फर्जीवाड़ा की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को दादर खुर्द से गिरफ्तार कर लिया गया है.

SPECIAL : कोरोना काल में राजस्व वसूली में पिछड़ा कोरबा नगर निगम, पार्षद निधि पर चल सकती है कैंची

खरीदार के शिकायत पर की गई कार्रवाई

शिकायकर्ता जगदीश मिश्रा ने बताया कि भूमि क्रय के एवज में 16 लाख 50 हजार रुपये और रजिस्ट्री खर्च अतिरिक्त देकर रजिस्ट्री कराई थी, लेकिन जब प्रमाणीकरण में तहसीलदार से नोटिस मिला तब मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद खरीदार जगदीश मिश्रा की शिकायत पर मानिकपुर चौकी पुलिस ने सुरेश चंद्र तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था. जिसपर कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details