कोरबा: शहर के निहारिका रोड में बुधवार की रात 10 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया. कार में सवार सभी रसूखदार कितने नशे में थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर मारने के बाद कार मोटरसाइकल को करीब 80 मीटर तक घसीटते ले गई और आस-पास की दुकानों की सीढ़ी तोड़ते हुए आगे बढ़ गई.
हादसे के बाद कार सवार भागने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन वे सफल नहीं हो सके. इसके बाद कार और बाइक सवार लोगों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. बाइक सवार लक्ष्मी चौहान ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया और संजय राठौर अर्फ बाबा राठौर के जांघ की हड्डी टूट गई है. मृतक रजगामार का रहने वाला था.