छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा: नशे में धुत कार सवारों ने ले ली युवक की जान, परिजनों ने दिया धरना

By

Published : Sep 17, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 5:38 PM IST

कोरबा में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. कार में सवार तीनों लोग नशे की हालत में थे. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

road accident in korba
सड़क हादसे में युवक की मौत

कोरबा: शहर के निहारिका रोड में बुधवार की रात 10 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया. कार में सवार सभी रसूखदार कितने नशे में थे, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर मारने के बाद कार मोटरसाइकल को करीब 80 मीटर तक घसीटते ले गई और आस-पास की दुकानों की सीढ़ी तोड़ते हुए आगे बढ़ गई.

सड़क हादसे में युवक की मौत

हादसे के बाद कार सवार भागने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन वे सफल नहीं हो सके. इसके बाद कार और बाइक सवार लोगों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. बाइक सवार लक्ष्मी चौहान ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया और संजय राठौर अर्फ बाबा राठौर के जांघ की हड्डी टूट गई है. मृतक रजगामार का रहने वाला था.

पढ़ें-ई चालान का भुगतान करना होगा अनिवार्य, भुगतान न करने पर हो सकती है मुश्किल

मृतक के परिजनों ने दिया धरना

बताया जा रहा है कि कार में सवार तीनों लोग नशे की हालत में थे, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वे सब बाइक सवार लड़के की मौत की सूचना पाते ही अस्पताल से फरार हो गए. रजगामार में ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर आपत्ती जताई है. मृतक के परिजनों ने सुबह अस्पताल के बाहर धरना दे दिया. परिजनों का कहना है कि दुर्घटना के जिम्मेदार तीनों युवकों को पुलिस गिरफ्तार करे और मृतक के परिवार को सहायता राशि दे. साथ ही घायल संजय के इलाज का खर्च वहन किया जाए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details