छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुपोषण से लड़ाई के लिए निकला 'पोषण रथ', घर-घर पहुंचा रहे आहार

कोरबा में पोषण माह के दौरान बुधवार को पोषण रथ की शुरुआत की गई. महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Nutrition Chariot in Korba
कोरबा में पोषण रथ

By

Published : Sep 10, 2020, 1:34 PM IST

कोरबा: कोरोनाकाल के दौर में राज्य शासन बच्चों, गर्भवती और शिशुवती माताओं को कुपोषण से बचाने का प्रयास कर रही है. कोरोना के गाइडलाइन के अनुसार गर्भवती महिलाओं और बच्चों को संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है. इस स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों, गर्भवती-शिशुवती महिलाओं को पोषण आहार बांट रहे हैं. पोषण संबंधी संदेशों को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए जिले में पोषण रथ की शुरुआत की गई है.

पोषण रथ

पढ़ें-कोरबा को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात, मरीजों को मिलेगा फायदा

गांव-गांव मे पोषण रथ के माध्यम से राज्य शासन की सुपोषण संबंधी योजनाओं और महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रचार किया जा रहा है. पोषण रथ से ऑडियो के माध्यम से पोषण के विषय- एक हजार दिवस के महत्व के संदेशों का गांव-गांव मे प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. पोषण माह के दौरान पोषण रथ से एनिमिया, डायरिया, स्वच्छता और पौष्टिक आहार, साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर आधारित संदेशो का गांव-गांव में जाकर प्रचार किया जा रहा है. कोरबा जिले मे पोषण रथ के माध्यम से पोषण और स्वास्थ्य के संबंध मे प्रचार करने के लिए 173 बड़े गांवों का चयन किया गया है. पोषण रथ आगामी 10 दिनो में सभी चयनित गांव में पहुंचेगी और पोषण संबंधी संदेशों का प्रचार-प्रसार करेगी.

पोषण रथ को दिखाई हरी झंडी

पोषण आहार का वितरण करते कार्यकर्ता

महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी एपी किस्पोट्टा ने बताया कि पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. शुभारंभ के मौके पर वलूड विजन इंडिया के जिला प्रमुख जोशी बाबू, परियोजना अधिकारी कोरबा शहरी मनोज अग्रवाल के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास अधिकारी, विभागीय और संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रहे पोषण आहार का वितरण

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कुपोषित बच्चों, गर्भवती शिशुवती महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के घरो में जाकर पूरक पोषण आहार वितरण के साथ-साथ पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है. पोषण माह के दौरान जिले के 2 हजार 539 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हितग्राहियों के घर जाकर महिलाओं और बच्चों की काउंसिलिंग करके इस कोरोना काल में उनका मनोबल बढ़ाने का भी कार्य किया जा रहा है.

पोषण माह के लिए तैयार है थीम

एपी किस्पोट्टा ने बताया कि बच्चों, महिलाओं को कुपोषण से बचाने अलग-अलग गतिविधियों को क्रियान्वयन किया जाएगा. पोषण माह के दौरान पूरे माह भर के लिए हर रोज की थीम तैयार की गई है. इस तैयार किए गए थीम पर हर रोज विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details