छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में अब दोहर 3 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

कोरबा में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पहली बार गुरुवार को 300 से अधिक मरीज मिले हैं. कलेक्टर ने सख्ती बरतते हुए अब दुकान संचालन के समय में परिवर्तन किया है. अब सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी.

कोरबा में अब दोहर 3 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें  , Now shops will open in Korba till 3 pm
कोरबा में अब दोहर 3 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

By

Published : Apr 9, 2021, 3:44 PM IST

कोरबाः जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पहली बार एक दिन में 300 से अधिक मरीज मिले हैं. गुरुवार की रिपोर्ट में 343 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है. अब दुकान संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है. 10 दिन के भीतर यह तीसरा बदलाव है. अब शुक्रवार से सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी. जबकि रात 9 बजे तक रेस्टोरेंट्स और पार्सल आदि की छूट दी गई है.

20 से 50 आयु वर्ग के 200 से ज्यादा मरीज

गुरुवार की रात 343 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें 20 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की उम्र के 237 मरीज पाए गए. जबकि 1 से 19 आयु वर्ग के 46 और 51 से अधिक उम्र के 8 केस सामने आए हैं. इसमें 87 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला भी संक्रमित पाई गई है. कोरोना के दूसरे चरण में कम उम्र के लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. जो चिंता का विषय बना हुआ है. पाए गए मरीजों में सबसे अधिक 180 मरीज कोरबा शहर के रहने वाले हैं. जबकि कटघोरा के शहरी क्षेत्र से 67 मरीज सामने आए हैं.

सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

धार्मिक स्थलों में भी लगाई गई पाबंदी

कोरोना महामारी के बीच इस वर्ष चैत्र नवरात्रि फीका रहने वाला है. मंदिरों में दर्शन पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं ज्योति कलश के विसर्जन में अधिकतम 5 लोग ही शामिल हो सकेंगे. एडीएम एस जयवर्धन में नवरात्र पर्व को लेकर मंदिर समितियों की बैठक ली. बैठक में धार्मिक आयोजनों के दौरान किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दिया गया.

लॉकडाउन की भी है चर्चा

वर्तमान में जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1646 तक पहुंच गई है. औसतन हर दिन 250 नए मामले सामने आ रहे हैं. हर दिन इतने अधिक मरीज जिले में कभी नहीं मिले. गुरुवार को बुलाई गई व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक में लॉकडाउन लगाने पर चर्चा की गई. व्यापारिक संगठनों ने लॉकडाउन का विरोध किया. जिसके बाद समय घटाकर 3 बजे तक किया गया है. शुक्रवार को फिर से प्रमुख सामाजिक संगठनों से चर्चा के लिए प्रशासन ने बैठक बुलाई है. उम्मीद है कि बैठक के बाद नवरात्रि को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details