छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: शिकायत के 5 महीने बाद भी पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई - चोरी की शिकायत में कार्रवाई नहीं

कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में चोरी को पांच महीने बीत जाने के बाद भी शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

theft in Korba
कोरबा में चोरी का मामला

By

Published : Mar 4, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 12:54 PM IST

कोरबाः दीपका थाना क्षेत्र में पांच महीने पहले एक घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत दीपका थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन 5 महीने बाद भी पुलिस इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. इसके कारण पीड़ित को दर-दर भटकना पड़ रहा है. मामले में एसपी तक से शिकायत की गई है, लेकिन पुलिस इसपर कोई कार्रवाई नहीं पर कर रही है.

कोरबा में चोरी का मामला

मामले में पीड़ित चित्रलेखा पाटले ने बताया कि उसके घर में रखे गहने और नकदी चोरी हो गए थे. इस मामले में उन्होंने शक के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन संदिग्ध व्यक्ति के नाम बताए जाने के बाद भी पुलिस उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति पर आशंका जताई है, वह पुलिस का रिश्तेदार है. जिसकी वजह से मामले में शिकायत किए जाने पर उसे थाने से डांट कर भगा दिया जाता है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details