कोरबा: शहर के रामपुर शराब दुकान को बंद कराने के लिए स्थानीय महिलाएं पिछले 10 दिनों से आंदोलन कर रही हैं. जिसका समर्थन करने 11वें दिन पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान विधायक ननकीराम कंवर आंदोलन स्थल पहुंचे. ननकीराम कंवर की मौजूदगी में शराब दुकान के विरुद्ध आक्रोशित महिलाओं ने दुकान में ताला जड़ दिया.
शराब दुकान में तैनात कर्मचारी दुकान से बाहर निकल गए थे. कुछ देर बाद आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त भी मौके पर पहुंचे. लेकिन शराब दुकान को बंद कर कहीं और स्थानांतरित करने के लिए निर्णय लेने में असमर्थता जताई. जिसके बाद देर शाम ननकीराम कंवर सहित स्थानीय निवासियों ने आईटीआई पुल पर चक्का जाम कर दिया.
लंबे समय से दुकान को हटाने की मांग : रामपुर में संचालित शराब दुकान को यहां से हटाने की मांग यहां के निवासी लंबे समय से कर रहे हैं. शराब दुकान रिहायशी इलाके के समीप है. यहां से कुछ ही दूरी पर कलेक्ट्रेट और न्यायालय भी स्थापित है. बावजूद इसके यहां शराब दुकान का संचालन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है. शाम होते ही मुख्य सड़क पर शराब पीने वालों का मजमा लगा रहता है. आसपास कई चखना दुकानें भी संचालित हैं. हाल ही में दुकानों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. लेकिन वार्डवासी शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर महिलाओं ने गांधीगिरी कर शराब दुकान पहुंचने वाले लोगों को गुलाब फूल देकर उन्हें शर्मिंदा करने का आंदोलन शुरू किया.लगातार धरना प्रदर्शन, भजन कीर्तन के साथ महिलाओं के आंदोलन का शुक्रवार को 11वां दिन था.