कोरबा : रामपुर विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों का समर्थन किया. उन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए भूपेश सरकार को पत्र लिखने की बात कही.
पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों ने तानसेन आईटीआई चौक में धरना स्थल पहुंचकर प्रदर्शन किया. आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने सचिवों और रोजगार सहायकों की मांग को सही ठहराते हुए उनका समर्थन किया. ननकीराम कंवर ने कहा कि जब मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायत सचिवों की मांगों को पूरा कर दिया है. तो उस आदेश को संज्ञान में लेते हुए भूपेश सरकार को भी सचिवों और रोजगार सहायकों की मांग को पूरा करना चाहिए.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ रोजगार सहायकों ने खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी
ननकीराम कंवर सीएम को लिखेंगे पत्र
उन्होंने कहा कि पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक गांव के विकास कार्यों के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. उनके आंदोलन में चले जाने से गांव के विकास कार्यों में काफी प्रभाव पड़ा है. ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखने की बात भी कही.
रोजगार सहायकों की मांगें
- संघ द्वारा किए जा रहे मांग में ग्रेड पे निर्धारण के साथ नियमितीकरण.
- पंचायतों के रोजगार सहायकों को नगरीय निकायों की सेवा मेंं रखा जाए.
- ग्राम सचिव के पद पर रोजगार सहायकों को सहायक पंचायत सचिव बनाया जाए.
- सरकार मांग पूरा नहीं करेगी, तो आंदोलन जारी रहेगा.
पंचायत सचिवों की मांगें
- पंचायत सचिवों की मांग है कि परीक्षा अवधि के 2 साल पूरा करने वाले सचिवों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए.
- रोजगार सहायक तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जल्द उनकी मांगों पर विचार किया जाए.
- ग्रेड पे निर्धारण कर नियमितीकरण किया जाए.
- ग्राम पंचायतों को नगर निगम/नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है.
- ग्राम रोजगार सहायकों को संबंधित निकाय में शामिल किया जाए.
- अन्य रिक्त ग्राम पंचयत में सेवा पर रखा जाए.
- ग्राम रोजगार सहायकों को सचिव पद पर वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती की जाए.
- पंचायत सचिव प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.