छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'छत्तीसगढ़ में नियमों की धज्जियां उड़ा रही है कांग्रेस सरकार' - मिलीभगत

ननकीराम कंवर ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन और अवैध रूप से प्लॉट की बिक्री को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. ननकीराम ने प्रदेश में अवैध उत्खनन में राहुल गांधी से लेकर मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री की मिलीभगत का आरोप लगाया है.

ननकीराम कंवर

By

Published : Jul 2, 2019, 9:37 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 2:14 PM IST

कोरबा: रामपुर से विधायक ननकीराम कंवर ने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश में नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है. ननकीराम ने जिले में रेत का अवैध उत्खनन और अवैध रूप से प्लॉट की बिक्री को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन में राहुल गांधी से लेकर मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री की मिलीभगत का आरोप लगाया है.

ननकीराम ने कांग्रेस सरकार पे साधा निशाना

एनजीटी के निर्देश पर राज्य सरकार ने 3 महीने के लिए छत्तीसगढ़ में रेत उत्खनन पर रोक लगाई है. बावजूद इसके कोरबा में धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इसे लेकर रामपुर से विधायक ननकीराम कंवर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी रॉयल्टी गबन करने में लगे हुई है. ननकीराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन स्तर से जारी आदेश को दरकिनार कर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बालको में रखा रेत हाल ही का है, जो अवैध उत्खनन का लग रहा है.

अवैध रूप से प्लॉट बांटने का आरोप
इसके अलावा ननकीराम कंवर ने शहर में बेजा कब्जा बढ़ने की बात कहते हुए आरोप लगाया कि 'कांग्रेसी अवैध रूप से अपने लोगों को प्लॉट बांट रहे हैं'. ननकीराम कंवर ने जिले और प्रदेश में चल रहे सभी अवैध कामों के लिए कांग्रेस के सभी नेताओं की मिलीभगत बताया है. उन्होंने कहा कि 'चाहे मुखिया राहुल हों या मुख्यमंत्री या जिले के मंत्री हों सभी ये काम कर रहे हैं'.

Last Updated : Jul 2, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details