छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा: संदिग्ध हालत में मिली रायपुर के कपड़ा व्यवसायी की लाश

कटघोरा के एक लॉज में रायपुर के कपड़ा व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवसायी की मौत के जांच में जुटी गई.

व्यवसायी की लाश

By

Published : Apr 25, 2019, 10:35 PM IST

कटघोरा: कटघोरा के एक लॉज में रायपुर के कपड़ा व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवसायी की मौत के जांच में जुटी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संदिग्ध हालत में मिली रायपुर के कपड़ा व्यवसायी की लाश

रायपुर का था कपड़ा व्यवसायी
कोरबा जिले के कटघोरा के एक लॉज में रायपुर के व्यवसायी किशोर डेकवानी को कमरे में मृत पाया गया. लॉज के संचालक ने जानकारी में बताया कि डेकवानी हर माह कटघोरा और आस-पास के इलाके में अपने व्यवसाय के काम से आया करता था.

हृदयघात का अंदेशा
संचालक ने बताया कि डेकवानी हमेशा इसी लॉज में रुका करते थे. घटना के दिन भी वे कमरा नं दो में रुके थे, लेकिन सुबह में उन्हें मृत अवस्था में पाया गया. अंदेशा है कि हृदयघात के कारण उनकी मौत हुई होगी. सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details