कोरबा: नगर पालिक निगम में नियमित किए गए कर्मचारियों ने कलेक्टर से समयमान वेतन देने की मांग की है. इस संबध में उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
कर्मचारियों को नहीं मिल रहा समयमान वेतन दरअसल, 2008 में नगर पालिक निगम में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को शासकीय नियम के तहत नियमित किया गया था. नियमित किए जाने के बाद कुछ कर्मचारी आज भी ऐसे हैं, जिन्हें 10 साल बाद भी समयमान वेतन नहीं दिया जा रहा है.
शैक्षणिक योग्यता पर रोका समयमान वेतन
कर्मचारियों का आरोप है कि, 'अधिकारी 10वीं और 12वीं पास नहीं होने का हवाला देकर समयमान वेतन नहीं दे रहे हैं, जबकि कहीं भी ऐसा नियम नहीं है कि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर समयमान वेतन रोका जाए'. निगमकर्मियों का दावा है कि ऐसे कई कर्मचारी हैं, जो 12वीं पास नहीं होने के बावजूद समयमान वेतन का लाभ उठा रहे हैं.
ज्ञापन सौंपकर समयमान वेतन देने की मांग
हालांकि, 136 कर्मचारियों को समयमान वेतन दिया जा रहा है. कर्मचारियों ने इस संबंध में अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समयमान वेतन देने की मांग की है.