छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरबा के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी ज्योत्सना महंत - कोरबा में लॉकडाउन

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत 20 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. इससे पहले सांसद ने कलेक्टर से मुलाकात कर स्थितियों की जानकारी ली थी.

MP Jyotsna Mahanta to review the development work
कोरबा सांसद ने की कलेक्टर से मुलाकात

By

Published : May 19, 2020, 1:23 PM IST

Updated : May 19, 2020, 3:46 PM IST

कोरबा:कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत 20 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले में चल रहे विकास कामों की समीक्षा करेंगी. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी लेंगी.

इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल सहित सभी विभागीय अधिकारी जुड़ेंगे. सांसद ज्योत्सना महंत वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग के बनाई जा रही सड़कों के कामों की भी समीक्षा करेंगी. कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

कोरबा सांसद ने की कलेक्टर से मुलाकात

एक दिन पहले की कलेक्टर से मुलाकात

सांसद ने कलेक्टर से मुलाकात कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. खासतौर पर सड़क निर्माण से जुड़े मुद्दे पर बातचीत की. वहीं सड़क की मरम्मत और विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर को विभागीय कार्यों की जानकारी के साथ ही बैठक की जानकारी भी दी.

पढ़ें: कोरबाः लॉकडाउन में मिली छूट तो बाजारों में उमड़े लोग, लगा जाम

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 95 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें 59 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 36 है, जिनका इलाज जारी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट है. वहीं प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए भूपेश सरकार पूरे प्रदेश में 3 महीने के लिए धारा 144 बढ़ा दी है. वहीं लोगों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : May 19, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details