कोरबा: जिले में कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए है. गुरुवार को कोरबा में 113 नए मरीजों की पहचान की गई है. संक्रमितों में पुराना कोरबा शहर के एक चिकित्सक की पत्नी, सीआईएसएफ दीपका के 20 जवानों सहित न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 12 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शहर से लेकर ग्रामीण अंचल और कॉलोनी क्षेत्रों में कोरोना ने पांव पसार लिए हैं. देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट से 84, एंटीजन टेस्ट से 29 और ट्रू नेट टेस्ट से 3 लोग संक्रमित मिले हैं. सीआईएसएफ दीपका में ही 19 जवान संक्रमित पाए गए हैं. जबकि सीआईएसएफ कुसमुंडा का एक जवान संक्रमित हुआ है.
न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 12 कर्मियों के अलावा, निहारिका स्थित जियो ऑफिस का कर्मी, ग्राम पोड़ी से 6, खरमोरा से 1, बालको, हाउसिंग बोर्ड बालको, एमपी नगर से 1, निजी चिकित्सक की पत्नी, पुराना बस स्टैंड कोरबा से 1, टीपी नगर से 1 सीएसईबी कॉलोनी जमनीपाली से 1, एसईसीएल कॉलोनी से 1, ग्राम अजगर बहार से 1, गेवरा बस्ती धर्मपुर से 1, ग्राम गिधौरी से 2, जेपी कॉलोनी और रामनगर से 1-1 मरीज मिले है.