कोरबा :कोतवाली पुलिस ने चोरी के मोबाइल के अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीदने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
कोरबा : चोरी कर बाजार में खपाता था मोबाइल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - महावीर नगर कोरबा
चोरी का मोबाइल बेचने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही चोरी का मोबाइल खरीदने वाले आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
12 जनवरी को महावीर नगर के रहने वाले रामबालक राय के घर एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर 3 मोबाइल चोरी कर लिए थे. चोरी हुए मोबाइल की कुल कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. साइबर सेल की मदद से कॉल डिटेल और सीडीआर लोकेशन के आधार पर आरोपी राकेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसके बाद आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया.
पढ़ें:कोरिया : इंटरनेट से सीख किया ऑनलाइन फ्रॉड, 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने पुलिस को बताया की चोरी किए हुए मोबाइल को तीन अलग-अलग लोगों को बेच दिया था. पुलिस ने चोरी का मोबाइल खरीदने वाले विजय यादव,दिलीप निराल और आकाश शर्मा को भी हिरासत में लिया है. सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.