छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'नेशनल हाईवे की बदहाली के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार' - सड़कों की बदहाली

कोरबा में नेशनल हाईवे की बदहाली का मुद्दा बहुत समय से बना हुआ है, लेकिन शासन और प्रशासन के कई दावे और वादों के बावजूद सड़कों की हालत में सुधार नहीं आया है.

Korba National Highway
कोरबा नेशनल हाईवे

By

Published : Feb 11, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Feb 11, 2020, 1:02 PM IST

कोरबाः प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश ने सड़कों की पोल खोल कर रख दी है. जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 149 बी पहली बरसात में उखड़ गया है.आलम यह है कि, चार पहिया वाहन हो या मोटरसाइकिल से आवागमन कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. बता दें जिले में कोयले की खदानें हैं, जहां ट्रांसपोर्टिंग के लिए भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिनकी वजह से NH समेत राज्य अन्य सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

कोरबा नेशनल हाईवे

जिले में सड़क हादसों से मौत की संख्या भी बहुत ज्यादा है. सड़कों की हालत भी पिछले कई बार से चुनावी मुद्दा बनी हुई है, बावजूद इसके शासन और प्रशासन के कई दावे और वादों के बाद कटघोरा विधानसभा के साथ ही पूरे जिले की सड़के उधड़ चुकी हैं. सड़कों का नेटवर्क जिले में लगभग समाप्त हो चुका है. इसके बाद भी सड़कों के मरम्मत या नवीनीकरण के लिए कोई ठोस पहल नहीं उठाया जा रहा है.

केंद्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा

सड़कों की बदहाली पर कटघोरा विधायक और मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि 'इस साल बारिश बहुत ज्यादा हुई है. इसलिए सड़कों का जो थोड़ा बहुत मरम्मत का काम हुआ था, वह भी बारिश में बह गया. वहीं विधायक पुरुषोत्तम ने NH की बदहाली के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार की ओर से मरम्मत के लिए फंड जारी नहीं किया जा रहा है'. वहीं उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से जिले में सड़कों की मरम्मत के लिए 54 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया है, लेकिन उन्होंने फंड का कितना उपयोग हुआ इसका खुलासा नहीं किया.

Last Updated : Feb 11, 2020, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details