कोरबा: लॉकडाउन में समस्याओं से जूझ रहे आदिवासियों की दयनीय स्थिति पर आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संज्ञान लिया है. ETV भारत ने पहाड़ी कोरवा आदिवासियों को मास्क और सैनिटाइजर नहीं बांटे जाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री ने उनकी समस्याओं को जल्द सुलझाने की बात कही.
जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित दूधी टांगर गांव में रहने वाले पहाड़ी कोरवा आदिवासियों को अब तक मास्क और सैनिटाइजर नहीं मिला है. लॉकडाउन के कारण उनका रोजगार खत्म हो चुका है. इस पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आदिवासियों की हर परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि पहाड़ी करोवाओं की समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसको दूर किया जाएगा.
पढ़ें:आदिवासियों का हाल: न मास्क मिला, न सैनिटाइजर, 14 दिनों में सब्जी तक नहीं देखी