छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा: क्वॉरेंटाइन सेंटर में सर्प दंश से प्रवासी मजदूर की मौत

By

Published : Jul 15, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 3:51 PM IST

छत्तीसगढ़ में क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. मंगलवार को कोरबा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप काटने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है.

pasan Quarantine Center
पसान क्वॉरेंटाइन सेंटर

कोरबा: छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था का आलम है. प्रदेश के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक के बाद एक मौत के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार की रात करीब 12 बजे ग्राम पंचायत पसान के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक की सांप के डंसने से मौत हो गई. युवक का नाम धन सिंह बताया जा रहा है, जो पसान के लेंगी का रहने वाला है और 14 दिन पहले झांसी से अपने गांव लौटा था. जिसे नियमानुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में सर्प दंश से प्रवासी मजदूर की मौत

लेंगी क्वॉरेंटाइन सेंटर की खस्ता हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी कितने गैर जिम्मेदार होंगे. लेंगी में बारिश के मौसम में करैत सांपों का झुंड निकलता है, जिससे ग्रामीणों में भी डर का माहौल रहता है. इस बात की जानकारी होने के बावजूद सेंटर के प्रभारी बीआर बाघमारे ने उन पांच प्रवासी मजदूरों को जमीन पर सुला दिया, जिससे यह घटना हुई है.

क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मौत का सिलसिला

बारिश का मौसम होने की वजह से क्वॉरेंटाइन सेंटर में लबालब पानी भी भरा हुआ था, बावजूद उसके प्रवासी मजदूरों को वहां रखा गया. प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही की वजह से एक मां ने अपना जवान बेटा खो दिया. बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में कई क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार पर भी सवाल उठे हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप काटने से लेकर फांसी लगा लेने तक के मामले सामने आए हैं.

पढ़ें:नहीं रुक रहा क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौत का सिलसिला, 10 साल की बच्ची की मौत

क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी

कोरबा के पठियापाली क्वॉरेंटाइन सेंटर में भूत-प्रेत और अंधविश्वास का डर दिखाकर एक युवक के साथ बदसलूकी की गई. युवक को जबर्दस्ती यूरिन पिलाने के भी आरोप लगे. इसके साथ ही बदइंतजामी से परेशान होकर प्रवासियों के भागने के मामले सामने आए हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में 10 साल की बच्ची की मौत

1 जुलाई को महासमुंद के बागबाहरा विकासखंड के सुकरी-डबरी क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, परिवार को बच्ची के साथ कुछ दिन पहले ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया था. परिवार उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से गांव वापस लौटा था.

Last Updated : Jul 15, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details