कोरबा:स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की वर्चुअल कार्यशाला में महापौर राजकिशोर प्रसाद और आयुक्त एस जयवर्धन शामिल हुए. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यशाला में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से नगर निगम कोरबा ने भाग लिया. इस मौके पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व्हीके सारस्वत और डाॅ. संजय तिवारी भी मौजूद रहे.
पिछले साल की तरह 2021 में भी देश के शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण का काम भारत सरकार के द्वारा कराया जाना हैं. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के संदर्भ में मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की गई. नगर निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित बीसी कक्ष में महापौर राजकिशोर प्रसाद और आयुक्त वर्चुअल कार्यशाला में शामिल हुए. तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली वर्चुअल कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के संदर्भ में की जाने वाली तैयारियों और सर्वेक्षण के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला.
अपशिष्ट प्रबंधन पर जोर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपशिष्ट के समुचित प्रबंधन, संग्रहण, पृथकीकरण, प्रसंस्करण और कचरा प्रबंधन में आम जनता की भागीदारी और इसके प्रति जनजागरूकता पर विशेष जोर दिया जाएगा.
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के माध्यम से शत प्रतिशत घरों में अपशिष्ट का संग्रहण और सूखे-गीले कचरे का पृथकीकरण के साथ-साथ अपशिष्ट का प्रसंस्करण और समापन की समुचित व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाएगा. शहर की स्वच्छता में आमजनों की भागीदारी और साफ- सफाई के प्रति जन जागरूकता महत्वपूर्ण बिन्दु होंगे.