कोरबा: सीएसईबी पुलिस ने नकली लोको पायलट को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, अरोपी खुद को लोको पायलट बताता था, दरअसल युवक बाइक और मोबाइल चोरी कर सामान को बेचा करता था, तभी सीएसईबी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्टेडियम चौक के पास चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है.
नकली लोको पायलट बन ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार - चोरी के आरोप
सीएसईबी पुलिस ने चोरी के आरोप मे नकली लोको पायलट को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की अरोपी खुद को लोको पायलट बताकर चोरी करता था और बाजार में सामान बेचता था.
जिसके बाद पुलिस ने स्टेडियम चौक पर पहुंचकर युवक को धर दबोचा. पुलिस को आरोपी के पास से पल्सर बाइक और एक महंगा मोबाइल मिला है. पूछताछ करने पर आरोपी बाइक और मोबाइल से जुड़े कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका.
चोरी का सामान होने के संदेह पर सीतामणी निवासी अंकित तिवारी से सामान को जब्त कर लिया गया है. वही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बता दे कि आरोपी अंकित अपने आप को रेलवे का लोको पायलट बताता है . पुलिस की तरफ से जब इस संबंध में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह लोको पायलट नहीं है . ताज्जुब की बात यह है कि स्टेशन के लोग भी आरोपी को लोको पायलट ही समझते थे, फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है.