कोरबा :जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में युवक की जलकर मौत हो गई. युवक के भाई ने गांव के ही 2 लोगों पर युवक को जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच के बाद ही इसकी वजह साफ होने की बात कही है.
कुसमुंडा के हरदी बाजार चौकी के अंतर्गत भलपहरी गांव में एक युवक आग से पूरी तरह झुलस गया. युवक के परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक के भाई ने गांव के दो युवकों पर उसे जलाने का आरोप लगाया है. युवक के भाई का कहना है कि श्याम कुर्रे घर पर सो रहा था. रात के तकरीबन 1.30 बजे कुछ लोग घर की छत तोड़कर अंदर आए और सो रहे युवक पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर वहां से फरार हो गए. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि युवक 90 से 95 फीसदी जल चुका था.