छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी में पत्नी का डांस करना गुजरा नागवार, नाराज पति ने की खुदकुशी की कोशिश और हो गया गिरफ्तार - cg news

शादी में पत्नी के डांस करने पर नाराज पति ने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन पड़ोसियों ने उसे बचा लिया. इसके बाद भी पति लगातार आत्महत्या की धमकी दे रहा था.

नाराज पति ने की आत्महत्या की कोशिश

By

Published : May 19, 2019, 9:31 PM IST

कोरबा : एक पत्नी को शादी में डांस करना महंगा पड़ गया. शादी में डांस करने से नाराज पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद वह खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की, लेकिन समय रहते ही पड़ोसियों ने उसे बचा लिया.

शादी में पत्नी के डांस करने पर नाराज पति ने आत्महत्या करने की कोशिश

दरअसल, घटना रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के काशी नगर की है. पति प्रेम प्रधान नूरी मस्जिद के पास अपनी पत्नी और साले के साथ किराए के मकान में रहता है. शुक्रवार की रात वह मकान मालिक के घर शादी में शामिल होने के लिए बारात के साथ निकला था. परंपरा के अनुसार घर पर मौजूदा महिलाएं नृत्य कर रही थीं, जिसमें प्रेम प्रधान की पत्नी ने भी डांस किया. अगले दिन जब बारात लौटी और प्रेम प्रधान को यह पता चला कि उसकी पत्नी ने भी डांस किया है, तो वह भड़क उठा. सबसे पहले उसने पत्नी के साथ मारपीट की और गुस्से में नशा करने चला गया.

घर लौटकर उसने पत्नी की इस हरकत से शर्मिंदा होकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों ने उसे बचा लिया. इसके बाद भी वह आत्महत्या की धमकी देता रहा. मौजूदा हालात को देखते हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेम प्रधान को गिरफ्तार कर एसडीएम के सामने पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details