छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IMA की ओर से हड़ताल के एलान के बाद नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

कोरबा के निहारिका में संचालित नवजीवन नर्सिंग होम में 17 अगस्त को डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

korba nursing home
नर्सिंग होम

By

Published : Aug 26, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 3:16 PM IST

कोरबा: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(IMA) से जुड़े निजी चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने की घोषणा के बाद पुलिस ने 17 अगस्त को निहारिका में संचालित नवजीवन नर्सिंग होम में डॉक्टर और सहकर्मी के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

IMA के कोरबा इकाई के चिकित्सकों में नवजीवन नर्सिंग होम के संचालक डॉ रोहित बंछोर के साथ हुए मारपीट की घटना को लेकर भारी आक्रोश है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए 26 अगस्त को हड़ताल पर जाने का एलान किया था. जिसके बाद हरकत में आई रामपुर पुलिस ने बीती रात मारपीट के मुख्य आरोपी विजेंदर जायसवाल को छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा एवं संपत्ति की क्षति एवं संशोधन अधिनियम 10 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये है पूरा मामला

17 अगस्त को पुरानी बस्ती में रहने वाली एक महिला को प्रसव के लिए नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. प्रसव के दौरान प्रसूता ने मृत बच्चे को जन्म दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर पर लगाया. परिजनों का कहना है कि अगर प्रसव के लिए ऑपरेशन का सहारा लिया जाता, तो बच्चे की मौत नहीं होती. परिवार ने नर्सिंग स्टॉफ पर भी आरोप लगाया था कि उन्होंने गलत व्यवहार किया और डॉक्टर की गैर मौजूदगी में गलत तरह से इलाज किया है. घटना के बाद अस्पताल में गहमागहमी का माहौल बन गया था.

पढ़ें: कोरबा: महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पूर्व पति और उसके दोस्त पर किया जानलेवा हमला

मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

नवजीवन नर्सिंग होम के संचालक डॉ रोहित बंछोर ने पुलिस से मारपीट की शिकायत कि जबकि परिवार ने भी गलत इलाज और बच्चे की मौत हो जाने के लिए डॉक्टर को जिम्मेदार ठहराते हुए शिकायत की है. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मारपीट के आरोप में विजेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि परिवार की ओर से की गई शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details