कोरबा : जिले का 'कोई' गांव जहां कभी पानी की तरह हर घर में शराब बहा करती थी, अब इसी महुआ ने यहां की महिलाओं को नई जिंदगी दी है. कभी शराब ने यहां के लोगों को बर्बाद कर दिया था. उस दौर में यहां होने वाले महुआ को लोग श्राप मानते थे, लेकिन आज यही महुआ इन ग्रामीणों के लिए संजीवनी बन गया है. आज इस महुए की महक छत्तीसगढ़ से निकलकर बेंगलुरू के आर्ट ऑफ लिविंग के शिविरों तक पहुंच चुकी है.
दरअसल, गांव की महिलाएं शराब और नशे से निजात पाने की कोशिश कर रही थीं. इसी बीच उन्हें महुए से लड्डू बनाने के बारे में पता चला. इसके बाद गांव की 8-10 महिलाओं ने महुए से लड्डू बनाने का काम शुरू किया. उनकी सफलता आज दूसरे गांव की 544 महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी और लोगों को जीने का जरिया दिया. इस गांव में बनने वाले लड्डू का आज वार्षिक टर्नओवर 10 से 12 लाख रुपए का है.
कुछ साल पहले की ही बात है, जब गांव में घर-घर महुआ से शराब बनाने का काम चलता था. तब गांव की 8-10 महिलाओं ने इन हालातों को बदलने की ठानी और हरियाली गैंग का गठन किया. महिलाएं घर-घर गईं, पंचायत के साथ मिलकर अवैध शराब बनाने और विक्रय करने वालों पर जुर्माना और दंड सुनिश्चित करवाया. फिर उन्होंने महुए के लड्डू बनाने के काम में एक्सपर्ट की सहायता ली. नाबार्ड से जुड़े कुछ एनजीओ ने महिलाओं की सहायता की. महुआ से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला लड्डू तैयार होने लगा, लड्डू की डिमांड बढ़ने लगी और अब छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों में भी लड्डू का निर्यात किया जा रहा है.
लड्डू में औषधीय गुण