छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पाली नगर पंचायत: काम नहीं होने से नाराज है यहां की जनता - Municipal elections

कोरबा जिले का पाली भगवान शिव के नगरी के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है. पाली को 2008 में ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा दिया गया. जब पाली को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया, तो उस वक्त के सरपंच कौशल सिंह इसका पहला अध्यक्ष बनाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत बनने के बाद जितना विकास शहर में होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ है. शहर के कुछ इलाकों में साफ-सफाई के साथ पेयजल की भीषण समस्या है. इसके लिए अध्यक्ष कुछ विशेष नहीं कर रहे हैं.

पाली नगर पंचायत

By

Published : Oct 19, 2019, 12:02 AM IST

कोरबा: पाली भगवान शिव की नगरी के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है. यहां का शिव मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है, जिसे 870-900 ईसा पूर्व वाण वंश के शासक विक्रमादित्य ने बनवाया था. पाली को 2008 में ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा दिया गया.

काम नहीं होने से नाराज है यहां की जनता

जब पाली को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया, तो उस वक्त के सरपंच कौशल सिंह को इसका पहला अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद 2009 में निकाय चुनाव में बीजेपी के अजय जयसवाल चुनाव जीतकर यहां के पहले निर्वाचित अध्यक्ष बने. परिसीमन के बाद नगर पंचायत में 15 वार्ड का निर्माण कराया गया है. शहर में ओबीसी वोटर चुनाव में निर्णायक भूमिका में रहते हैं.

काम नहीं होने से लोग नाराज
वर्तमान में शहर की जनसंख्या करीब 11 हजार बताई जा रही है. ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनने के बाद इलाके में सकड़, पानी और साफ-सफाई के काम तो हुए हैं, लेकिन स्थानीय इससे उतना खुश नहीं हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत बनने के बाद जितना विकास शहर में होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ है. शहर के कुछ इलाकों में साफ-सफाई के साथ पेयजल की भीषण समस्या है. इसके लिए अध्यक्ष कुछ विशेष नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details