छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे पहुंचे मां महामाया दरबार, कहा- फिर से सत्ता में आएगी बीजेपी - मां महामाया मंदिर

कोरबा से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे ने रतनपुर के मां महामाया मंदिर में आर्शीवाद लिया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि भारत की जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहती है.

लोकसभा प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे

By

Published : Apr 7, 2019, 5:20 PM IST

कोरबा : भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे आज खड़गवां, चिरमिरी पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ रतनपुर पहुंचकर मां महामाया मंदिर में मत्था टेक कर आर्शीवाद लिया. कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने देश में भाजपा की सरकार बनने और लोकसभा में बीजेपी विजयी हो ऐसा आशीर्वाद मांगा.

इस मौके पर उनके साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े, पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के साथ संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ज्योतीनंद दुबे ने लिया मां महामाया का आर्शीवाद

इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी के पक्ष में माहौल है और पूरे भारत के लोग फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को अपना उम्मीदवार बनाया है जो चुनाव के बाद दिल्ली और भोपाल में मिलेंगी, लेकिन 'मैं आपको कोरिया जिले की हर चौपाल में मिलूंगा'.

इस दौरान उन्होंने यह भी दोहराया कि पूरे देश में मोदी फैक्टर हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से भारत में मोदी की सरकार बनेगी.
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर लोगों से जन संपर्क किया और उन्हें केंद्र की योजनाओं की जानकारी देते हुए एक बार फिर से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details