कोरबा:उर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति ने पुनर्वास ग्राम गांधी नगर सिरकीखुर्द की सड़क, प्रदूषण और अन्य मुद्दों को लेकर एसईसीएल दीपका कार्यालय का घेराव करने का फैसला लिया है.
संगठन के सह सचिव प्रकाश कोर्राम ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पुनर्वास ग्राम गांधी नगर सिरकीखुर्द की समस्याओं को लेकर पिछले 5 सालों से सड़क-प्रदूषण और ग्राम के अन्य समस्याओं के निराकरण करने की मांग की जा रही है.
अबतक सिर्फ आश्वासन
दर्जनों बार मांगपत्र पर समाधान करने के लिए एसईसीएल प्रबंधन सिर्फ आश्वसन देते आ रहा है, लेकिन प्रबंधन ने अब तक निवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की है. समस्याओं का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन हमेशा से ही पुनर्वास संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता देने के बजाए टाल-मटोल और उदासीन रवैया अपनाता रहा है.