छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबाः लैंको के कर्मचारियों के कामबंद हड़ताल के 8वें दिन प्रबंधन ने एरियर्स देने पर जताई सहमति - प्रबंधन ने एरियर्स देने पर जताई सहमति

लैंको प्रबंधन ने कर्मचारियों को पांच प्रतिशत एरियर्स देने पर सहमति जताई है. कर्मचारियों ने बुधवार को भी कामबंद हड़ताल थे, जिसके बाद प्रबंधन ने एरियर्स पर सहमति दे दी है, इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले लिया है.

lanco hadtal
प्रबंधन ने एरियर्स देने पर जताई सहमति

By

Published : Dec 23, 2020, 6:19 PM IST

कोरबाःरामपुर विधानसभा क्षेत्र के लैंको अमरकंटक पावर प्लांट और ट्रेड यूनियन के बीच बुधवार को समझौता होने के बाद हड़ताल समाप्त कर दिया गया है. प्रबंधन ने बैकफुट पर आकर कर्मचारियों को साढ़े तीन साल से लंबित प्रमोशन देने का लिखित में समझौता किया है. इससे लैंको के तकरीबन तीन सौ कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

पढ़ेंः'कलम रख मशाल उठा' आंदोलन का तीसरा चरण, प्रदेशभर के कर्मचारी राजधानी में निकालेंगे वादा निभाओ रैली

कर्मचारियों के एरियर्स का अंतिम फैसला करने के लिए एक कमेटी गठन करने पर भी सहमति बनी है. जिसे देखते हुए ट्रेड यूनियन ने बुधवार से कामबंद हड़ताल और धरना आंदोलन स्थगित कर दिया है. लैंको प्रबंधन और यूनियन के मध्य बातचीत कर समझौता हुआ है.

लैंको के कर्मचारी अपने मांगों को लेकर कर रहे थे आंदोलन
भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम जायसवाल ने बताया कि लैंको के कर्मचारी अपने लंबित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच बुधवार को वार्ता हुई. वार्ता में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ है. लैंको के कर्मचारियों को एक अप्रैल 2017 से प्रमोशन लाभ दिया जाएगा. अवधि से अबतक प्रमोशन का अंतर कर्मचारियों को एरियर्स के रूप में दिया जाएगा. एरियर्स भुगतान और राशि तय करने के लिए एक और कमेटी गठित की जायेगी. प्रबंधन द्वारा लिखित में समझौता किये जाने के बाद कर्मचारियों ने बुधवार (आठवें दिन) कामबंद हड़ताल और धरना आन्दोलन स्थगित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details