कोरबा:शहर के कोसाबाड़ी स्थित एक निजी स्कूल में मधुमक्खियों ने मजदूर पर हमला कर दिया. घटना में मजदूर घायल होकर पहली मंजिल से सीधे जमीन पर आ गिरा. जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मजदूर की मौत हो गई. इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच कर रही है. मजदूर जहां काम कर रहा था, वहां मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्ते हैं. अचानक ही मधुमक्खियों ने मजदूर पर हमला कर दिया.
ऐसे हुआ पूरा हादसा:यहमामला सिविल लाइन के कोसाबाड़ी के दयानंद पब्लिक स्कूल का है. गुरुवार को स्कूल की छत पर काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसी दौरान वेल्डिंग का काम कर रहा गोपाल जलतारे 20 फीट की उंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा. जिसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मजदूर की मौत हो गई है. मृतक शहर के फोकटपारा मोहल्ले के निवासी था. मधुमक्खियों के हमले से मौके पर काम कर रहे 6 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
korba news: मधुमक्खी के हमले से छत पर काम कर रहा मजदूर नीचे गिरा, मौके पर ही मौत - दयानंद पब्लिक स्कूल
कोरबा में मधुमक्खियों के हमले से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर स्कूल के छत पर काम कर रहे थे. तभी मधुमक्खियों ने मजदूरों को अपना निशाना बनाया. घटना में एक मजदूर की 20 फीट की उंचाई से गिरने से मौत हो गई. वहीं 6 मजदूर घायल हैं.
अस्पताल ले जाने के दौरान मजदूर की मौत:मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट गोपाल सिंह कंवर ने बताया कि"व्यक्ति को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था. अस्पताल लाने के पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा."
यह भी पढ़ें:korba: गोद लिए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
स्कूल में सालों से मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्ते:कोसाबाड़ी स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में सालों से मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्ते लटक रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में बच्चे भी पढ़ते हैं. पहले भी यहां पर मधुमक्खियों के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन ने पहले के हादसों से कोई सीख नहीं ली है. गुरुवार को स्कूल में काम करते हुए एक मजदूर की मधुमक्खियों के हमले के बाद ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गयी है.