छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SECL कोल माइंस खोले जाने के विरोध में ग्रामीण, 4-महीने पहले कलेक्टर को सौंप चुके हैं ज्ञापन - छत्तीसगढ़

एसईसीएल खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने चार महीने पहले कोरबा पूर्व कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक को ज्ञापन सौंपा था.

SECL कोल माइंस खोले जाने के विरोध में ग्रामीण

By

Published : Mar 31, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Mar 31, 2019, 2:04 PM IST

वीडियो.
कोरबाः एसईसीएल के कोल माइंस खुलने पर ग्रामीण लगातार विरोध जता रहे हैं. पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गिदमुड़ी और पतुरिया डाड़ में कोल माइंस खोले जाने पर वहां के ग्रामीणों में नाराजगी नजर आ रही है.


दोनों ही गांव काफी सुदूर क्षेत्र में बसे हुए हैं, यहां के रहने वाले ग्रामीण पर्यावरण प्रेमी हैं. इसलिए पर्यावरण से छेड़छाड़ इन्हें कतई पसंद नहीं आ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इससे आसपास का पर्यावरण प्रदूषित होगा और हमारे सामाजिक जीवन पर भी दूसरे लोगों की दखलंदाजी शुरू हो सकती है.


एसईसीएल खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने चार महीने पहले कोरबा पूर्व कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक को ज्ञापन सौंपा था. शहरीकरण के प्रभाव में ग्रामीणों की सांस्कृतिक विरासत या उनकी परंपरा प्रभावित हो सकती है, जो गिदमुड़ी और पतुरिया डाड़ के ग्रामीणों को बर्दाश्त नहीं होगी. इसलिए वे लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 31, 2019, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details