कोरबा:रिवर प्वाइंट व्यू को आकर्षक स्थान बनाने का प्लान बनाया गया था. Korba river point view incomplete जिसका लोकार्पण अब से 4 साल पहले हुआ था. जिसकी लागत लगभग ढाई करोड रुपए थी. इसका निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है. hasdeo river project गार्डन में खूबसूरत पाथवे और हसदेव नदी के दूर तक का खूबसूरत नजारा देखने के लिए खुला छत बनाया गया था. इसके अलावा गार्डन में स्टोन एनिमल की खूबसूरत आकृतियां लगाई गई हैं. korba news update स्वागत गेट के अलावा कई और निर्माण कार्य किया गया है, लेकिन रखरखाव और साफ-सफाई नहीं होने के कारण यह गार्डन अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है, ढाई करोड रूपयों की उपयोगिता साबित नहीं हो पा रही है.
कई बार अधिकारियों से किया पत्राचार: रिवर प्वाइंट व्यू निर्माण के समय वीर साय यहां के पार्षद थे. वीर साय कहते हैं कि "इस गार्डन को आम लोगों के लिए खोला जाना चाहिए, कई काम किए जाने थे. जो कि अब तक अधूरे हैं. गार्डन लगभग खंडहर में तब्दील हो चुका है. मेन गेट का ग्रिल भी चोरी हो गया है. प्लान था कि यहां चौपाटी और शहरवासियों को मनोरंजन का एक साधन दिया जाए, लेकिन आज तक इसे आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है. करोड़ों की राशि से इसका निर्माण किया गया था. मैंने अपने स्तर पर कई बार नगर निगम के अधिकारियों से पत्राचार किया, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी. इसका बेहतर तरीके से संधारण किया जाना चाहिए". शहर वासियों को मिलता है.