छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा का River Point View चार साल बाद भी अधूरा, गार्डन हुआ खंडहर में तब्दील

कोरबा में Hasdeo River project पर 4 साल पहले River Point View बनाने की योजना बनाई गई थी. Korba river point view का पूरा प्रोजेक्ट लगभग ढाई करोड़ रुपयों का था. नदी के किनारे रिवर व्यू के लिये एक खुला छत तो बना. लेकिन इसका संवर्धन नहीं हुआ. नदी में बोट उतारने की भी प्लानिंग की गई. खूबसूरत गार्डन का निर्माण हुआ. लेकिन अब यह गार्डन लगभग खंडहर में तब्दील है. ढाई करोड़ रुपए बर्बाद. कोरबा. हसदेव नदी के तट पर दर्री में सिंचाई विभाग का गेस्ट हाउस है. यहां से हसदेव नदी का नज़ारा बेहद खूबसूरत होता है. करोडों की लागत से गार्डन का निर्माण भी हुआ. korba news update जबकि पहली बार इस प्लान का जिक्र लगभग 8 साल पहले तत्कालीन महापौर जोगेश लांबा के कार्यकाल में शुरू हुआ था.

river point view is incomplete for four years
चार साल से अधूरा है रिवर प्वाइंट व्यू

By

Published : Dec 28, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 7:18 AM IST

चार साल से अधूरा है रिवर पॉइंट व्यू

कोरबा:रिवर प्वाइंट व्यू को आकर्षक स्थान बनाने का प्लान बनाया गया था. Korba river point view incomplete जिसका लोकार्पण अब से 4 साल पहले हुआ था. जिसकी लागत लगभग ढाई करोड रुपए थी. इसका निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है. hasdeo river project गार्डन में खूबसूरत पाथवे और हसदेव नदी के दूर तक का खूबसूरत नजारा देखने के लिए खुला छत बनाया गया था. इसके अलावा गार्डन में स्टोन एनिमल की खूबसूरत आकृतियां लगाई गई हैं. korba news update स्वागत गेट के अलावा कई और निर्माण कार्य किया गया है, लेकिन रखरखाव और साफ-सफाई नहीं होने के कारण यह गार्डन अब खंडहर में तब्दील होता जा रहा है, ढाई करोड रूपयों की उपयोगिता साबित नहीं हो पा रही है.

कई बार अधिकारियों से किया पत्राचार: रिवर प्वाइंट व्यू निर्माण के समय वीर साय यहां के पार्षद थे. वीर साय कहते हैं कि "इस गार्डन को आम लोगों के लिए खोला जाना चाहिए, कई काम किए जाने थे. जो कि अब तक अधूरे हैं. गार्डन लगभग खंडहर में तब्दील हो चुका है. मेन गेट का ग्रिल भी चोरी हो गया है. प्लान था कि यहां चौपाटी और शहरवासियों को मनोरंजन का एक साधन दिया जाए, लेकिन आज तक इसे आम लोगों के लिए नहीं खोला गया है. करोड़ों की राशि से इसका निर्माण किया गया था. मैंने अपने स्तर पर कई बार नगर निगम के अधिकारियों से पत्राचार किया, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी. इसका बेहतर तरीके से संधारण किया जाना चाहिए". शहर वासियों को मिलता है.

एक अच्छा मनोरंजक स्थल: सैर सपाटे के लिए यहां पहुंचे युवा खंडहर जैसी परिस्थितियों को देखकर मायूस होते हैं. वो यहां मनोरंजन के साथ ही सुकून के पल तलाशने आते हैं. रिवर प्वाइंट व्यू पहुंचे युवा शहरवासी अजीत कहते हैं कि "इस स्थल को बेहतर तरीके से मेंटेन किया जाता तो यह खूबसूरत स्थान बन सकता था. शहर के आसपास इस तरह के मनमोहक स्थल कम ही देखने को मिलते हैं. यहां से नदी का नजारा बेहद खूबसूरत है, लेकिन अब तो यह लगभग खंडहर में तब्दील हो चुका है. जिसका अच्छे तरीके से ध्यान रखा जाना चाहिए था."


बोट चलाने का भी था प्रस्ताव: खनिज न्यास मद से 46 लाख रुपए की लागत से रिवर प्वाइंट व्यू में 2 मोटर बोट की मांग की गई थी. लेकिन यह मोटर बोट खरीदने का प्रस्ताव पास ही नहीं हो पाया और रिवर प्वाइंट व्यू का उद्धार नहीं हुआ, फिलहाल यहां पर भू तल से 25 फीट ऊंचा एक खुले छत निर्माण किया गया है. यहां कुछ लोग आकर नदी का नजारा देख पाते हैं. लेकिन रिवर प्वाइंट व्यू की वह परिकल्पना अभी अधूरी ही है.

यह भी पढ़ें: korba latest news पसान में नारायण चंदेल का कांग्रेस पर हमला

"रिवर प्वाइंट व्यू संज्ञान में": रिवर प्वाइंट व्यू की बदहाली पर नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडे ने बताया कि "यह परियोजना हमारे संज्ञान में है. इसके रखरखाव और मेंटेनेंस को लेकर हम कार्य कर रहे हैं. जहां अभी और भी बेहतर काम किए जाने हैं".

Last Updated : Dec 29, 2022, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details