छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जब FIR कराने आती हूं तब मिलते नहीं हो....यह थाना है धर्मशाला नहीं जो आधी रात चली आओ - रामपुर चौकी चर्चा

कोरबा में एक बार फिर रामपुर चौकी चर्चा में हैं.आधी रात शराब के नशे में एक युवती और चौकी प्रभारी कृष्णा साहू के बीच बहस हो गई. रामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू का कहना है कि " युवती रात के 11 बजे चौकी आई थी. उसके साथ दो अन्य लोग भी थे. तीनों ही नशे में थे. शराब पीकर युवती विवाद कर रही थी. युवती से थाने आने का कारण पूछा गया, लेकिन वह सिर्फ यही कह रहे थे कि मैं थाने आ सकती हूं. रात को चौकी पहुंचे तीनों का मेडिकल चेकअप कराया गया है. सभी नशे में पाए गए हैं, जांच जारी है.

Korba Rampur Chowki
कोरबा रामपुर चौकी

By

Published : Jul 27, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Jul 27, 2022, 9:37 AM IST

कोरबा: कोरबा के रामपुर चौकी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार आधी रात शराब के नशे में एक युवती और चौकी प्रभारी कृष्णा साहू के बीच हुई नोकझोंक इसका कारण है. चौकी प्रभारी का कहना है कि " युवती अपने दो साथियों के साथ शराब के नशे में चौकी पहुंचकर हंगामा करने लगे. युवती रात के समय चौकी में अनर्गल बातें कर रही थी. जिसे हम समझाने का प्रयास कर रहे थे" दूसरी ओर हंगामे के वीडियो में युवती कह रही है कि "जब मैं एफआईआर दर्ज कराने आती हूं, तब आप मिलते नहीं हो और अब मेरी वीडियो बना रहे हो, बनाओ-बनाओ वीडियो बनाओ, मेरे पास भी तुम्हारी सारी रिकॉर्डिंग मौजूद है." पूरी घटना कोरबा में चर्चा का विषय बनी हुई है.

कोरबा में एक बार फिर रामपुर चौकी चर्चा में

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ कोरोना ब्लास्ट: रायपुर में एक ही दिन में मिले 224 मरीज

वीडयो में था थानेदार और युवती के बीच इस तरह की बातें:युवती के थाने पहुंचने और हंगामा करने का पूरा वीडियो पुलिस ने शूट किया है. वीडियो में चौकी प्रभारी युवती से कह रहे हैं कि "इस वक्त थाने क्यों आई हो"? युवती ने प्रत्युत्तर में कहा कि "मैं क्यों नहीं आ सकती" फिर प्रभारी ने कहा कि यह धर्मशाला नहीं है थाना है, यहां ऐसे ही नहीं आ सकते, लड़की जवाब में कह रही है कि धर्मशाला तो इसे आपने बना कर रखा है. यहां आप लोगों को बैठा कर रखते हैं, रिकॉर्डिंग करिए पूरा रिकॉर्डिंग करिए, मेरे पास भी आपकी पूरी रिकॉर्डिंग है.

चौकी प्रभारी लड़की से फिर कह रहे हैं कि थाने क्यों आई है, किस काम से आई हो? लड़की कह रही कि मैं किसी भी काम से आऊं, क्यों नहीं आ सकती मैं? जब शिकायत करती हूं एफआईआर लिखवाने आती हूं, तब तो आप मुझे मिलते नहीं हैं. अभी मुझसे क्यों पूछ रहे हो. युवती वीडियो में यह स्पष्ट तौर पर नहीं बता सकी कि वह थाने क्यों आई है. युवती ने बताया कि वह अमित सर के साथ थाने आई है.

3 लोग पहुंचे थे चौकी :रामपुर पुलिस चौकी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है. चौकी के ठीक सामने पुलिस अधीक्षक कार्यालय है और इसके ठीक बाजू में जिला एवं सत्र न्यायालय. इसी स्थान पर कलेक्टर कार्यालय भी मौजूद है. जहां सदैव धारा 144 प्रभावशील होता है. बावजूद इसके नशे में युवती का यहां हंगामा करना और पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई ना किया जाना. कई सवालों को भी जन्म दे रहा. आधी रात को युवती के साथ दो अन्य युवक भी चौकी पहुंचे थे. इनमें से एक एसडीएम कोरबा कार्यालय का क्लर्क भी शामिल है.

युवती ने दुष्कर्म की एक शिकायत की थी फिर उसे वापस भी लिया:इस पूरे मामले में रामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू का कहना है कि " युवती रात के 11 बजे चौकी आई थी. उसके साथ दो अन्य लोग भी थे. तीनों ही नशे में थे. शराब पीकर युवती विवाद कर रही थी. युवती से थाने आने का कारण पूछा गया, लेकिन वह सिर्फ यही कह रहे थे कि मैं थाने आ सकती हूं. रात को चौकी पहुंचे तीनों का मेडिकल चेकअप कराया गया है. सभी नशे में पाए गए हैं, जांच जारी है. युवती ने पहले भी एक लड़के के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी, लेकिन फिर एफआईआर पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था. उसने शिकायत वापस ले ली थी.

Last Updated : Jul 27, 2022, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details