छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च, अफसर भूले हेलमेट पहनना - corona

कोरबा में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करने की अपील की. हालांकि फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारी ट्रैफिक नियमों को दरकिनार करते हुए हेलमेट पहनना भूल गए.

korba-police-took-out-flagmark-to-effect-lockdown
कोरबा पुलिस का फ्लैग मार्च

By

Published : Apr 13, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 12:52 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और इसकी चेन को तोड़ने के लिए सोमवार से जिले में कंप्लीट लॉकडाउन प्रभावी हो चुका है. सोमवार की शाम इस दिशा में व्यापक पैमाने पर जागरूकता लाने के लिए लॉकडाउन के प्रभावी पालन के लिए पुलिस ने फ्लैगमार्च निकाला. जिसमें पुलिस महकमे के 100 से भी ज्यादा वाहन शामिल हुए. इस दौरान पुलिस विभाग के निचले कर्मचारियों ने तो हेलमेट पहना था, लेकिन एडिशनल एसपी और डीएसपी मुख्यालय जैसे संवेदनशील पदों पर आसीन अधिकारी हेलमेट पहनना भूल गए. लॉकडाउन के नियमों के विषय में जागरूकता फैलाते समय अफसर ट्रैफिक नियमों का पालन करना भूल गए.

अधिकार भूले हेलमेट पहनना

फ्लैग मार्च रैली में हेलमेट पहनना भूले पुलिस अधिकारी

लॉकडाउन के प्रभावी और सफलता पूर्वक पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के साथ टीआई कोतवाली दुर्गेश शर्मा, चौकी प्रभारी आशीष, चौकी प्रभारी रामपुर मयंक मिश्रा, आरआई संजय साहू, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप सहित नगर के सभी थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र के स्टाफ 100 से अधिक सायरन युक्त बाइक, वाहन के साथ नगर के प्रमुख मार्ग, चौक, चौराहे, पहुंच मार्ग एवं गलियों से होते हुए व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च किया गया.

फ्लैग मार्च चौकी रामपुर से प्रस्थान कर शहर के प्रमुख चौक कोसा बाड़ी, सुभाष चौक, घंटाघर चौक, सीएसबी चौक, टीपी नगर चौक, सोनालिया चौक, रेल्वे स्टेशन, सीतामणी, पुराना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, नया बस स्टैंड, होते हुए आई टी आई चौक होते हुए वापस रामपुर पहुंची.

कोरबा पुलिस का फ्लैग मार्च

लॉकडाउन का पालन करने की अपील

जिले वासियों और लोगों से अपील की गई कि वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस को हराने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और लॉकडाउन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें.

ज्यादातर पुलिस अधिकारियों ने नहीं पहना हेलमेट

कोरोना महाविस्फोट: एक ही दिन में 107 लोगों की मौत

कोरबा में 12 अप्रैल मंगलवार दोपहर 3 बजे से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है. कोरबा में सोमवार को 638 एक्टिव केस मिले. दो लोगों की मौत हुई. छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. सोमवार को 107 लोगों की मौत हुई है और 13,576 नए मरीज मिले हैं. सोमवार को एक्टिव केस की संख्या 98,856 पहुंच गई है.

राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में सोमवार को 3442 नए मरीज मिले है. राजधानी में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है.

20 जिलों में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना बेकाबू

दुर्ग में बिगड़े हालात

दुर्ग में 1591 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 11 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.

13 अप्रैल के आंकड़े-

  • नए एक्टिव केस- 13,576
  • कुल एक्टिव केस - 98,856
  • अबतक कुल पॉजिटिव-456873
  • सोमवार को मौत-107
  • अबतक कुल मौत-5031
Last Updated : Apr 13, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details