कोरबा:पिछले महीने की 9 तारीख को वनांचल क्षेत्र पसान थाने में गांव रानी अटारी के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी. यह शव 4 से 5 दिन पुराना था. जिसे झाड़ियों में छुपा दिया गया था, तब पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगे थे. हत्या के इस मामले में पुलिस को अब जाकर एक महीने बाद सफलता मिली है. ब्लाइंड मर्डर केस के इन मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस के अनुसार चोरी की रकम के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. इस बंटवारे की वजह से उसने गुस्से में अपने दोस्त की हत्या कर दी.
कोरबा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, चोरी के रकम के लिए हुई थी हत्या
एक महीने में कोरबा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस सुलझा लिया है. चोरी के रकम के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था.
यह भी पढ़ें:जांजगीर में युवती ने खुद को किया आग के हवाले
पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस
संदिग्ध अवस्था में अज्ञात शव बरामद होने के बाद पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए टीम बनाई. एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी और थाना प्रभारी लक्ष्मण खुटे के नेतृत्व में जांच शुरू की गई. शव के समीप कपड़े और जूते से मृतक की पहचान गांव पिपरिया निवासी राधिका गोंड (38) के तौर पर हुई.
एसपी भोज राम पटेल के मुतबिक, 4 फरवरी की रात को मृतक राधिका अपने मित्र सेमलाल उर्फ पतलू सहित कुछ अन्य साथियों के साथ ही रानी अटारी के आसपास चोरी की योजना बना रहे थे. यह भी पता चला कि यह सभी छिटपुट चोरियों में संलिप्त रहे हैं. इनका एक चोरी का गैंग है. 4 फरवरी को यह सभी चोरी की नई योजना बना रहे थे. इसी दौरान राधिका और सेमलाल के मध्य पूर्व की चोरियों की रकम के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. दोनों हाथापाई पर उतर आए, इस विवाद के बीच सेमलाल ने राधिका के गले में रखे गमछा को उसके गले से लपेट कर उसे जमीन पर गिरा दिया. गमछे से गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
मौके पर मौजूद अन्य साथी राधिका को जिंदा समझकर इलाज के लिए ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उन्हें एहसास हुआ कि राधिका की मृत्यु हो चुकी है. सभी ने डरकर शव को जंगल में झाड़ियों में छिपा दिया. मृतक के मोबाइल पर और एटीएम कार्ड को एक अन्य साथी ने अपने पास ही रख लिया था. घटना में संलिप्त कुछ लोग अब भी फरार हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था. खुलासे के बाद मुख्य आरोपी सेमलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वनांचल क्षेत्रों में भी चोरी के गैंग सक्रिय
इस मामले में खुलासा हुआ है कि, शहरों की तर्ज पर अब वनांचल क्षेत्रों में भी चोरों के गैंग सक्रिय हैं. मौजूदा मामले में चोरों के एक गैंग में आपस में झगड़ा हुआ और आवेश में आकर एक ने दूसरे की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. कुछ आरोपी अभी तक फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.