छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: NTPC में तकनीकी खराबी के कारण 50 फीसदी तक गिरा प्रोडक्शन - एनटीपीसी कोरबा में उत्पादन घटा

तकनीकी खराबी के चलते कोरबा एनटीपीसी में विद्युत उत्पादन आधा रह गया है, जिसके कारण प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इधर गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में बिजली की मांग बढ़कर 4500 मेगावाट के करीब पहुंच गई है.

NTPC reduced production at Korba
एनटीपीसी कोरबा में उत्पादन घटा

By

Published : Mar 4, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 2:22 PM IST

कोरबा: गर्मी शुरू होते ही प्रदेश में बिजली की मांग बढ़ गई है. इधर तकनीकी खराबी के चलते NTPC के उत्पादन में 50 फीसदी तक की कमी आ गई है. बिजली की मांग बढ़ने के साथ ही उत्पादन में कमी आना पॉवर प्लांट प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. एनटीपीसी में तकनीकी खराबी के कारण उत्पादन लगभग आधा हो गया है. हालांकि जानकार इसे जल्द दुरुस्त कर लिए जाने के बात भी कह रहे हैं.

एनटीपीसी कोरबा में उत्पादन घटा

4500 मेगावाट तक पहुंची मांग

वर्तमान में प्रदेश में बिजली की मांग बढ़कर 4500 मेगावाट के करीब पहुंच गई है. इस बीच एनटीपीसी प्लांट की दो इकाईयों से उत्पादन नहीं होने से प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एनटीपीसी से 2600 मेगावाट बिजली उत्पादन की जाती है. 1 दिन पहले उत्पादन घट गया है. एनटीपीसी से 1340 मेगावाट कम बिजली का उत्पादन हो रहा है. तकनीकी दिक्कतों के कारण एनटीपीसी की 210 मेगावाट की एक यूनिट पहले से ही बंद है. अब अन्य यूनिट से भी उत्पादन नहीं होने से बिजली प्रदाय करने में दिक्कतें आ रही हैं.

एनटीपीसी कोरबा में उत्पादन घटा

बिलासपुरः NTPC प्लांट से उड़ने वाले राखड़ से लोगों का हुआ जीना मुहाल


यूनिट नंबर दो और चार भी उत्पादन से बाहर

वर्तमान में एनटीपीसी की 210-210 मेगावाट की यूनिट क्रमांक 2 और 4 भी उत्पादन से बाहर हो गई है. इनसे भी बिजली उत्पादन नहीं हो पा रहा है. प्रबंधन का कहना है कि दोनों इकाईयों में ट्यूब लीकेज का फॉल्ट आया है, जिसके कारण फिलहाल उत्पादन नहीं हो रहा है. जिसका सुधार कार्य जारी है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.

एनटीपीसी कोरबा में उत्पादन घटा
डीएसपीएम प्लांट में भी खराबी

इधर राज्य शासन की डीएसपीएम प्लांट में भी 210 मेगावाट की एक यूनिट तकनीकी कारणों से बंद रखी गई है. प्रबंधन का कहना है कि रखरखाव के लिए 210 मेगावाट की एक यूनिट को बंद किया गया है, जिसके कारण इससे भी उत्पादन नहीं हो पा रहा है.

कोरबा: NTPC ने गेट पर जड़ा ताला, मजदूरों को रोजी का नुकसान, हुआ हंगामा

2600 मेगावाट बिजली की गई विड्रॉल

एक दिन पहले प्रदेश में बिजली की मांग 4500 मेगावाट तक पहुंच गई थी, जबकि प्रदेशभर के पॉवर प्लांटों से उत्पादन लगभग इससे आधा ही हो रहा था. जिसके कारण सेंट्रल सेक्टर से 2600 मेगावाट बिजली विड्रॉल की जा रही थी, ताकि प्रदेश में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहे.

Last Updated : Mar 4, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details