कोरबा: कोरबा में पिछले 5 दिनों से लापता युवक का शव जंगल में मिला है. युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में जंगल में मिली है. लाश मिलने के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम फिलहाल जांच में जुटी हुई है. घटना के संबंध में सबूत और जानकारी तलाशने के लिए मुख्यालय से स्पाई डॉग बाघा को भी बुलाया गया.
हरदीबाजार थाना का मामला:ये पूरा मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र के धतूरा गांव का है. धतूरा गांव में रहने वाला दिनेश कौशिक पिछले 5 दिनों से लापता था. उसकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे. इस बीच रविवार को गांव के ही जंगल में युवक का शव पाया गया. शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान सुराग तलाशने के लिए डॉग एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारण का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस की टीम हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.