कोरबा: कोरबा में कुपोषण के स्तर और उम्र के अनुसार बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास की जानकारी के लिए वजन तिहार मनाया जा रहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ये तिहार मनाया जा रहा है. जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज 0 से 6 साल तक के बच्चों का वजन नापने के साथ ही उनकी ऊंचाई को भी नाप कर रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. ताकि सरकार को कुपोषण के स्तर का पता चल सके. साथ ही ये पता लगाया जा सके कि बढ़ती उम्र के अनुपात में बच्चों का कितना विकास हुआ है. कुपोषण से लड़ने के लिए सही डाटा की जानकारी होना जरूरी होता है.
कोरबा में वजन तिहार (Vajan Tihar in Korba):आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले बच्चों के अभिभावक को कार्यकर्ताओं की ओर से एक कार्ड दिया जा रहा है. इस कार्ड में तीन श्रेणियां है, जिसके अनुसार बच्चों को विभाजित किया गया है. इन तीन श्रेणियों को हरे, पीले और लाल रंग से दर्शाया गया है. वजन और ऊंचाई के अनुसार यदि बच्चा लाल श्रेणी में आता है, तो ऐसे बच्चों की खास देखभाल करनी पड़ती है. ऐसे बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से नियमित संपर्क में रहने और पौष्टिक आहार की सलाह दी जाती है. ऐसे बच्चों पर विभाग का खास फोकस होता है. इसके अलावा दूसरी श्रेणी पीले रंग की है. यदि बच्चा पीले रंग की श्रेणी में आता है. तब उन्हें एक दिन में कम से कम पांच बार भोजन करने पौष्टिक खाद्य पदार्थ लेने की सलाह दी जा रही है. अंतिम और तीसरी श्रेणी हरे रंग की है. यदि बच्चा हरे रंग की श्रेणी में है, तब भी उसे कम से कम आयरन और विटामिन ए सहित कृमि नाशक और टीकाकरण की सलाह दी जाती है. ऐसे बच्चों को स्वस्थ्य माना जाता है.