छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Tuition Teacher Arrest: पांचवी क्लास की बच्ची ने कहा सर करते हैं गंदी हरकत, 2 दिन बाद आरोपी ट्यूशन टीचर गिरफ्तार - दर्री सीएसपी रॉबिन्सन गुड़िया

Tuition Teacher Arrest बच्ची से छेड़छाड़ का यह मामला कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र का है. एक ही परिवार के दो बच्चे एक निजी स्कूल के शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने जाते थे. पांचवी क्लास की बच्ची ने शिकायत कर अपने पिता को बताया था कि शिक्षक गंदी हरकत करते हैं. इसके बाद बच्ची के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 6:29 PM IST

कोरबा:दीपका थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर को पुलिस ने हवालात भेज दिया है. शिक्षक के पेशे को बदनाम करने वाले तथाकथित ट्यूशन टीचर के खिलाफ 2 दिन पहले बच्चे के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि इस मामले में शिकायत वापस लेने का भी दबाव बनाया जा रहा था. आखिरकार पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा, जिसके बाद आरोपी ट्यूशन टीचर को रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया.

जानिए क्या है छेड़छाड़ का पूरा मामला:दीपका थाना में पड़ने वाले सोमवारी गेट के पास आरोपी टीचर बच्चों को ट्यूशन देता है. इसी दौरान वह 5वीं क्लास की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ भी कर रहा था. मासूम बच्ची ने अपने पिता से एक दिन कहा कि"ट्यूशन वाले सर गंदी हरकत करते हैं. वह मुझे गलत तरह से टच करते हैं. इसलिए अब मैं उनके पास ट्यूशन पढ़ने नहीं जाऊंगी."इतना कह कर बच्ची रोने लगी.

बच्ची के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है. आरोपी ट्यूशन टीचर को पाॅक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. -रॉबिन्सन गुड़िया, दर्री सीएसपी

Molestation Case In Kanker :बिहान मिशन का प्रोजेक्ट मैनेजर गिरफ्तार, सैलरी दोगुना करने के नाम पर की थी छेड़खानी
Gaurela Pendra Marwahi News : आवासीय विद्यालय से लापता हुई छात्रा मिली, चचेरे भाई ने की बहन के साथ छेड़खानी
Bilaspur molestation Case: अश्लील हरकत कर रहे युवक के हाथ में दांत से काटकर भागी नाबालिग

स्थानीय नेता शिकायत वापस लेने का बनाते रहे दबाव:बच्ची के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने भी सूक्ष्मता से कई बिंदुओ पर जांच की. जांच के दौरान बाकी की बच्चियों से भी जानकारी ली गई. आरोप है कि स्थानीय नेताओं की ओर से शिकायत वापसी के लिए पिता पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. हालांकि पिता किसी के दबाव में नहीं आया. शिकायत को दर्री सीएसपी रॉबिन्सन गुड़िया ने काफी गंभीरता से लिया. शिकायत के आधार पर दीपका पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details