छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Police Transfer In Korba: कोरबा के पुलिस विभाग में तबादलों की झड़ी, 13 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट - पुलिसकर्मियों का तबादला

Police Transfer In Korba कोरबा एसपी ने लगातार दूसरे दिन जिले के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. गुरुवार को 3 इंस्पेक्टर, 8 सब इंस्पेक्टर सहित 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है.

Police Transfer In Korba
कोरबा के पुलिस विभाग में तबादला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 10:34 PM IST

कोरबा:पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने लगातार दूसरे दिन तबादला सूची जारी की है. गुरुवार की शाम जारी तबादला सूची में 3 इंस्पेक्टर, 8 सब इंस्पेक्टर सहित 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. एसपी ने जिले के 2 दूरस्थ अंचल के थानों के टीआई को भी बदल दिया है. लंबे समय से लाइन में दिन काट रहे टीआई मनीष नगर को बांगो थाना का प्रभारी बनाया है. एक दिन पहले ही एसपी ने 149 आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का भी तबादला किया था.

प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया फेर बदल: कोरबा में पदस्थ अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अग्रिम आदेश तक नवीन पदस्थापना दी गयी है. एसपी यू उदय किरण ने निरीक्षक मनीष नागर को बांगो का प्रभार दिया है. इसी तरह निरीक्षक प्रमोद डनसेना को रक्षित केंद्र से करतला और किरण गुप्ता को बांगो से रक्षित केंद्र कोरबा भेजा गया है. जबकि 8 उप निरीक्षकों का भी तबादला आदेश जारी किया गया है. सूची जारी होते ही सभी को तत्काल नवीन पदस्थापना वाले थाना में पदभार ग्रहण करने के भी आदेश दिए गए हैं.

Transfer Of Policemen In Korba: कोरबा में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी यू उदय किरण ने जारी की ट्रांसफर सूची
ASP Transfer In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सात एडिशनल एसपी का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
Mungeli Police Transfer: मुंगेली में चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी , 31 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर


रक्षित केंद्र से निकल गए उप निरीक्षक:राज्य स्तर पर पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किए गए हैं. जिले में भी उप निरीक्षकों ने आमद दी है, जो कि अब तक लाइन में ही अपने दिन काट रहे थे. अब इन सभी उप निरीक्षकों को जिले के किसी न किसी थानों में पदस्थ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details